एंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी सिनेमा के धमाकेदार फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की शादी’ अपने ट्रेलर से लोगों के दिल में अभी से ही जगह बनाने लगी है। भोजीवुड के जाने-माने अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, आम्रपाली और काजल राघवानी स्टारर यह फिल्म अपने ट्रेलर से ही कॉमेडी का जोरदार तड़का लगाते दिखाई दे रही है। ‘मेरे हसबैंड की शादी’ का ट्रेलर में कॉमेडी भरा हुआ है।
फैंस का मिल रहा है काफी अच्छा रिस्पांस
इस फिल्म का ट्रेलर डीआरजे रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर लांच हुआ है। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पहले भी कई फिल्म में दो बीवियों के पति का किरदार निभा चुके हैं, जिसमें एक घरवाली होती थी और एक बाहरवाली। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और फैंस इस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस बार इस कहानी में थोड़ा ट्वीस्ट है, इस फिल्म में काजल राघवानी और आम्रपाली दोनों ही एक ही घर में रहेंगी और निरहुआ उनके बीच सैंडविच की तरह पिसते नजर आएंगे। जब ट्रेलर इतना मजेदार है, तो फिल्म तो और भी मजेदार होगा। इस फिल्म में किरण यादव ने मां का रोल निभाया है, जो पूरी तरह से ठेठ भाषा बोलती नजर आ रही हैं और इस चरित्र के साथ उन्होंने बखूबी न्याय किया है।
छठ में रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को सभी सिनेमाघरों में फिल्म वितरक व निर्माता प्रवीण कुमार की कंपनी ‘प्रांशुल मैजिक मोमेंट’ द्वारा दर्शाया जाएगा। बहरहाल इस फिल्म की मार्केटिंग मनोज ओझा की कंपनी ‘मेक योर फिल्म इंडिया’ कर रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर जयन्त घोष व रिया घोष हैं। सह निर्माता प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरविंद तिवारी, विनय निर्मल गए हैं। पटकथा का श्रेय मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी को जाता है, जबकि कथा और संवाद अरविंद तिवारी ने लिखे हैं। छायांकन का क्रेडिट सरफराज खान को जाता है, संकलन का काम संतोष हरावड़े, मार्धड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला महेंद्र, पार्श्व संगीत असलम सुरती के द्वारा किया गया है।
पोस्ट प्रोडक्शन काम ऑडियो लेब और वीएफएक्स सोनू मधेसिया द्वारा संभाला गया है। फिल्म के प्रचार का काम रामचंद्र यादव कर रहे हैं। फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दुबे, रंभा साहनी, और अन्य कलाकार भी मौजूद हैं।

