Home » Bhojpuri New Song Release ; सुपरस्टार सिंगर राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा रिलीज : मचा बवाल,24 घंटे में पांच लाख से अधिक लोगों ने YouTube पर देखा

Bhojpuri New Song Release ; सुपरस्टार सिंगर राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा रिलीज : मचा बवाल,24 घंटे में पांच लाख से अधिक लोगों ने YouTube पर देखा

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई, इंटरटेनमेंट डेस्क : Badshah का Chartbuster Song काला चश्मा आपने जरूर सुना होगा। अब भोजपुरी Music Industry में अपनी मखमली आवाज और शानदार अभिनय से सब के दिलों पर राज करने वाले राकेश मिश्रा भी अपना नया गाना काला चश्मा लेकर आ गये हैं। यह गाना रिलीज हो चुका है। रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा शुरू कर है।

गाना क्यों है खास

YouTube पर गाने को महज 24 घंटे में पांच लाख से अधिक दर्शक मिले हैं। राकेश मिश्रा का यह गाना काला चश्मा एकदम फ्रेश Song है। इसका कॉन्टेंट भी Badshah के गाने से मिलता जुलता नहीं है। गाने ने Bhojpuri Music Lovers के ऊपर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है।

गाने में कौन-कौन है साथ

आपको बता दें कि Rakesh Mishra के इस धमाकेदार गाने को T-series हमार भोजपुरी के Official YouTube Channel से रिलीज किया गया है। राकेश का यह गाना पूरी तरह से भोजपुरिया स्टाइल में है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी नजर आ रही हैं। जिनके साथ राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद करते रहे हैं। गाने में सिर्फ काला चश्मा ही नहीं काले बुलेट में भी खूब रंग जमाया है।

क्या कहा राकेश मिश्रा ने

यही वजह है कि गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। जिसको लेकर राकेश मिश्रा कहते हैं कि यह गाना बेहद खास और लाजवाब है। इस गाने के लिए मैं T-series का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। जिन्होंने भोजपुरी को बेहतर करने का बीड़ा उठाया है। उनके साथ मिलकर हम लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। यह गाना भी उस सोच के अनुसार है। भोजपुरिया दर्शकों से मेरी यही गुजारिश है कि आप इस गाने को खूब सुने और इसे सबसे बड़ा हिट गाना बनाएं।

See Rakesh Mishra Song ;Official Song 2023 – RAKESH MISHRA – KALA CHASHMA काला चश्मा Bhojpuri | Simran Tiwari | T-Series

गाने में किसकी रही है अहम भूमिका

गौरतलब है कि काला चश्मा के हिंदी वर्जन में खूब धमाल मचाया था। भोजपुरी में राकेश मिश्रा के काला चश्मा का भी जादू लोगों पर सिर चढ़कर बोलने लगा है। गाने का एक पहलू यह भी है कि इसके गीतकार खुद राकेश मिश्रा हैं, जबकि संगीतकार रौशन सिंह हैं। कांसेप्ट संग्राम सिंह का है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।भोजपुरी दर्शकों के बीच अभिनेता और अभिनेत्री के बीच की केमेस्ट्री को भी बहुत सराहा जा रहा है। राकेश मिश्रा अपनी बेबाक राय के लिए भी बेहद लोकप्रिय हैं।

Read Also ; पवन सिंह और खेसारी लाल पर भारी पड़ रहीं अक्षरा : आमिर के बाद अब विक्रम भट्ट ने माना भोजपुरी क्विन का लोहा

Read Also ; देवरानी जेठानी” का धमाकेदार ट्रेलर आउट

Related Articles