Home » दुल्हन बनने को तैयार सुरभि ज्योति, सुमित सूरी संग शेयर की प्री-वेडिंग की रोमांटिक फोटोज

दुल्हन बनने को तैयार सुरभि ज्योति, सुमित सूरी संग शेयर की प्री-वेडिंग की रोमांटिक फोटोज

सुरभि ने प्री-वेडिंग फोटोशूट में सुमित सूरी संग रोमांटिक फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पंजाबी लुक में कपल की ये फोटोज बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : ‘कुबूल है’ की ‘जोया’ यानि एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट से एक खूबसूरत पोस्ट साझा कर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की है। फोटो में सुरभि, अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सुमित सूरी के साथ देखी जा सकती हैं।

सुरभि ने प्री-वेडिंग फोटोशूट में सुमित सूरी संग रोमांटिक फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सुरभि ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘ये जड़ें बहुत गहराई तक फैली हुई हैं, जिनमें धूप और बारिश, लचीलापन और अनुग्रह है। सुमित और मैंने प्रकृति की पवित्र छत्रछाया के नीचे, उन पेड़ों का सम्मान करते हुए अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला किया जो लंबे समय तक खड़े रहते हैं और उन पांच तत्वों का सम्मान करते हैं जो हमें संपूर्ण बनाए रखते हैं।’

सुरभि का प्री-वेडिंग फोटोशूट लुक

सुरभि ज्योति ने अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट को काफी ट्रेडिशनल लुक दिया है। एक्ट्रेस ने मेहंदी कलर का पंजाबी सूट पहना है, साथ ही अपने लुक को मांग टीका, झुमके से ट्रेडिशनल टच दिया है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने चोटी बनाई है जिस पर परांदा लगाया है। वहीं सुमित ग्रीन कुर्ता और व्हाइट पजामे में जच रहे हैं। कपल की यह फोटो जिम कॉर्बेट स्थित आहना रिजॉर्ट की है जहां दोनों जंगल में नजर आ रहे हैं। उनके चारों तरफ पेड़-पौधे हैं और दोनों हाथों में दीया थामें हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि और सुमित 27 अक्टूबर, 2024 को शादी के बंधन में बांधने वाले हैं। वे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आहना रिसॉर्ट्स में साथ फेरे लेंगे। मालूम हो, सुरभि और सुमित के रिलेशनशिप की खबरें पहली बार 2018 में सामने आई थीं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने अफेयर पर कभी कोई खुलासा नहीं किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात ‘हंजी द मैरिज मंत्रा’ के म्यूज़िक वीडियो शूट के दौरान हुई थी।

जोया बनकर जीता लोगों का दिल

सुरभि ने टीवी सीरियल ‘क़ुबूल है’ में जोया के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था। इसके लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले जिनमें इंडियन टेलीविज़न अकेडमी अवार्ड भी शामिल है। इसके बाद वे नागिन 3, इश्कबाज, कोई लौट के आया है सीरियल्स में काम किया। उन्होंने ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ ‘रौला पै गया’, ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’, ‘ख़दारी’ फिल्म में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है।

Related Articles