Home » Surbhi Jyoti-Sumit Suri Haldi Ceremony : खुशी के रंग में सराबोर हुआ कपल, झूमता दिखा परिवार

Surbhi Jyoti-Sumit Suri Haldi Ceremony : खुशी के रंग में सराबोर हुआ कपल, झूमता दिखा परिवार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की प्री-वेडिंग फोटोशूट के बाद अब उनकी हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।

सुरभि और सुमित सूरी की तस्वीरों में दोनों खुशियों के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं, जो उनके प्रेम को दर्शाती हैं।

इन फोटोज में सुरभि और सुमित हल्दी लगवा कर पोज देते दिखाई दे रहे हैं, जो उनके इस खास पल को खूबसूरती से कैद करता है।

सुरभि ने मस्टर्ड कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है, हाथ में गजरा और कानों में झुमका, जो उनके चेहरे को और निखार रहा है।

सुमित सूरी ने न्यूड शेड की शेरवानी पहनी है, जिसपर हल्दी का रंग चढ़ा हुआ है, जो उनके लुक को विशेष बना रहा है।

हल्दी सेरेमनी में सुरभि और सुमित के दोस्तों और परिवार के सदस्य डांस करते दिखाई दिए, जिससे समारोह का आनंद दोगुना हो गया है।

सुरभि और सुमित, उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट के आहना रिजॉर्ट्स में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं।

Related Articles