Home » किस थर्ड जेंडर के जीवन पर आधारित है सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’? , जानें क्यों है चर्चा में

किस थर्ड जेंडर के जीवन पर आधारित है सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’? , जानें क्यों है चर्चा में

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है। यह सीरीज तृतीयपंथी (थर्ड जेंडर) गौरी सावंत के जीवन पर आधारित बताई जा रही है। इस सीरीज में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने गौरी का किरदार निभाया है। अब दर्शक ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस सीरीज में क्या देखने को मिलेगा। आइए करते हैं।

कई सवालों के जवाब हैं इस वेब सीरीज में

ताली सीरीज़ उन सवालों के जवाब देती है, जो कई लोगों के मन में तीसरे पक्ष के बारे में उठते हैं। यह सीरीज गणेश से गौरी सावंत बनने की पूरी यात्रा कराती हुई दिखती है। उसकी यात्रा में कई बाधाएं, सुखद क्षण भी बारी-बारी से दिखाए गए हैं।

READ ALSO : YouTuber एल्विश यादव ने रचा इतिहास, वाइल्ड कार्ड से बिग बॉस में मिली थी एंट्री, विजेता बनकर चौंका डाला

वेबसीरीज ताली की कहानी

जब कोई बच्चा पैदा होता है तो माता-पिता डॉक्टर से पूछते हैं कि यह लड़का है या लड़की। जब गौरी का जन्म हुआ, तो डॉक्टर ने उनके माता-पिता को बताया कि यह एक लड़का है। परिवार यह सुनकर बहुत खुश होता है। परिवार वाले नवजात (Newborn) बालक का नाम गणेश रखते हैं। बचपन से ही माता-पिता गणेश पर समाज के प्रति एक बच्चे की जिम्मेदारियां निभाने के लिए दबाव डालते हैं। हालांकि, गणेश का आकर्षण चूड़ियों और गुड़ियों की ओर दिखाया जाता है। जब गणेश के पिता को यह सच्चाई पता चलती है तो वे उसे घर से निकाल देते हैं। गणेश से गौरी कैसे बनी? इन सभी सवालों के जवाब आपको वेब सीरीज में देखने को मिलेंगे।

Related Articles