Home » T-20 Series : बारिश ने बिगाड़ा आयरलैंड का खेल, DLS मैथड से 2 रन से टीम इंडिया की जीत

T-20 Series : बारिश ने बिगाड़ा आयरलैंड का खेल, DLS मैथड से 2 रन से टीम इंडिया की जीत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क : IND vs IRE T-20 Series: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया। इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे। जवाब में 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। बारिश के कारण रोके गए इस खेल में टीम इंडिया DLS (Duckworth-Lewis method) नियम के आधार पर आयरलैंड से 2 रन आगे थी। ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया गया।

 

Duckworth-Lewis method से जीता भारत

आयरलैंड के बाद टीम इंडिया जब खेलने आई, तो इसके बाद बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ और टीम इंडिया 2 रनों से जीत गई। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 24 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 19 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

छा गए कप्तान जसप्रीत बुमराह

इस पहले टी-20 मुकाबले में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर थी। चोट से उबरने के बाद जसप्रीत इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। बुमराह ने शानदार अंदाज में मैदान पर वापसी की और पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए। बुमराह ने दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (4) को बोल्ड किया, जबकि इसी ओवर में उन्होंने पांचवीं गेंद पर लोर्कन टकर (0) को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।

जसप्रीत बुमराह का खास रिकॉर्ड

29 साल के जसप्रीत बुमराह ने इसके साथ ही खास रिकॉर्ड भी बना दिया। बुमराह ऐसे चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने किसी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए हैं। बुमराह से पहले रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या को ही यह उपलब्धि हासिल हुई थी।

ये रहे हैं अबतक के रिकॉर्ड

भारत के लिए पहले ओवर में दो विकेट (टी-20 इंटरनेशनल में)
आर. अश्विन Vs श्रीलंका, विशाखापट्टनम 2016
भुवनेश्वर कुमार Vs अफगानिस्तान, दुबई 2022
हार्दिक पंड्या Vs वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस 2023
जसप्रीत बुमराह Vs आयरलैंड, मलाहाइड 2023

READ ALSO : ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज

सीरीज का अगला मुकाबल 20 अगस्त को

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने 3 मैचों के T-20 सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर 1–0 बढ़त बना ली है अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा।

Related Articles