रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज बुधवार को जनजाति सलाहकार परिषद (TAC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 12 बजे प्रोजेक्ट भवन के सभागार में शुरू होगी। सभी सदस्यों को बैठक का एजेंडा पहले ही भेजा जा चुका है। बैठक में कुल छह अहम एजेंडों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
गौरतलब है कि झारखंड में पिछली TAC बैठक नवंबर 2023 में हुई थी, यानी करीब डेढ़ साल बाद यह बैठक हो रही है, जिससे इसके महत्व और संभावित निर्णयों की अहमियत और बढ़ गई है।
झारखंड उत्पाद नियमावली 2025 पर चर्चा
बैठक के एजेंडे के अनुसार, झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री हेतु दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली 2025 के मसौदे पर विचार किया जाएगा। यह नियमावली राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के संचालन को लेकर भविष्य की नीति निर्धारित कर सकती है।
मेसा बिल 2021 में संशोधन का प्रस्ताव
TAC की बैठक में द प्रोविजन ऑफ द म्युनिसिपालिटी एक्सटेंशन टू द शेड्यूल एरिया (MESA) बिल 2021 में प्रस्तावित संशोधन पर भी चर्चा की जाएगी। प्रस्ताव के तहत शेड्यूल एरिया में नगरपालिका स्टैंडिंग कमेटी की अनुशंसा को बाध्यकारी बनाए जाने के प्रावधान को समाप्त करने पर विचार किया जाएगा। अगर यह संशोधन पारित होता है, तो आदिवासी अध्यक्षता वाली स्टैंडिंग कमेटी की शक्तियां सीमित हो सकती हैं।
इचा डैम परियोजना पर फिर होगा विचार
बैठक में पश्चिमी सिंहभूम के खरकई नदी पर प्रस्तावित इचा डैम परियोजना को दोबारा शुरू करने पर भी चर्चा होगी। यह डैम स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बनना था, लेकिन पूर्व में चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता वाली कमेटी की अनुशंसा पर रोक लगा दी गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में परियोजना को दोबारा शुरू करने का रास्ता साफ हो सकता है।