Home » Jamshedpur TMWU Bye Election: शशि भूषण प्रसाद बने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष

Jamshedpur TMWU Bye Election: शशि भूषण प्रसाद बने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष

फाउंड्री डिविजन में जीते नीरज कुमार झा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में नेतृत्व परिवर्तन के साथ एक नया अध्याय जुड़ गया है। शशिभूषण प्रसाद को यूनियन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, फाउंड्री डिवीजन में हुए उपचुनाव में नीरज कुमार झा ने कमेटी मेंबर का चुनाव जीत लिया है। फाउंड्री डिवीजन में सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक ई सतीश कुमार और मुख्य चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई की देखरेख में संपन्न हुई।

नीरज कुमार झा ने कुल 57 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि एके कपाही को 39, अजय कुमार को 24, एके तिवारी को 7 और अमृत को 6 मत मिले। मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशी उपस्थित रहे। यूनियन महामंत्री आरके सिंह समेत सभी कमेटी मेंबर और ऑफिस बेयरर भी मौजूद थे।कार्यकारिणी बैठक में हुआ अध्यक्ष का चयन आज सोमवार शाम 5 बजे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक ओल्ड कैंटीन परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीके शर्मा ने की और संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने संभाला।

बैठक में एचएस सैनी ने रिक्त अध्यक्ष पद को भरने का प्रस्ताव रखा, जिसे कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए एकता और समय की महत्ता पर बल दिया। इसके बाद महामंत्री आरके सिंह ने तमाम पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर शशिभूषण प्रसाद के नाम की घोषणा अध्यक्ष पद के लिए की। घोषणा के साथ ही पूरे परिसर में तालियों की गूंज सुनाई दी और नए अध्यक्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों और हाल ही में दिवंगत एक कर्मी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने प्रस्तुत किया।

Read also – Seraikela Bribe Arrest : सरायकेला के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल का बड़ा बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

Related Articles