जमशेदपुर : टाटा स्टील के (Tata Steel) के जमशेदपुर प्लांट में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें हॉट स्ट्रिप मिल (HSM) विभाग में काम कर रहे ठेकाकर्मी विजय कुमार पाणिग्रही (50 वर्ष) की मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना उस समय हुई, जब फर्नेस की मरम्मत के बाद ट्रायल प्रक्रिया चल रही थी और मृतक कर्मचारी ने सुरक्षित रास्ते के बजाय शॉर्टकट लेने की कोशिश की।
संतुलन बिगड़ने से रोल के बीच गिरे
मिली जानकारी के अनुसार, विजय कुमार पाणिग्रही एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए फुटओवर ब्रिज जैसे एक संकरे रास्ते से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे रोल के बीच गिर पड़े। घटना के बाद उन्हें तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कंपनी ने की हादसे की पुष्टि, जांच शुरू
टाटा स्टील प्रबंधन ने इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और इस बाबत फैक्ट्री इंस्पेक्टर को भी सूचित कर दिया गया है। “मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की पूरी जांच रिपोर्ट जल्द साझा की जाएगी,” कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी दी।
कर्मचारी सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद औद्योगिक सुरक्षा मानकों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्कप्लेस पर शॉर्टकट रूट अपनाना हमेशा जोखिम भरा होता है, और प्रशासन को श्रमिकों को लगातार सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए।