Jamshedpur (Jharkhand) : टाटा स्टील की ओर से रविवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) हाफ मैराथन का 10 वां संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह आयोजन शहर को क्षेत्र के प्रमुख रनिंग हब के रूप में मजबूत पहचान देता है। लगातार दूसरे वर्ष हाफ मैराथन कैटेगरी के साथ 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की लोकप्रिय रनों का भी आयोजन किया गया।
3,834 प्रतिभागी हुए शामिल
इस बार कुल 3,834 प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया, जिसमें 932 महिलाएं और 2,902 पुरुष शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी.वी. नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, डी. बी. सुंदर रामम, उपाध्यक्ष – कॉरपोरेट सर्विसेज, शैलजा रामम, डॉ. विनीता सिंह, महाप्रबंधक – मेडिकल सर्विसेज, ऋतुराज सिन्हा, प्रबंध निदेशक टाटा स्टील यूआईएसएल तथा उज्ज्वल चक्रवर्ती, कार्यकारी-इन-चार्ज – टिनप्लेट सहित टाटा समूह के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। सभी अतिथियों ने 10वें संस्करण को मिली उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की और खेल को स्वास्थ्य, समावेशन और शहर के गौरव से जोड़ते हुए इसकी महत्ता बताई।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता के दौरान सभी श्रेणियों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हाफ मैराथन पुरुष वर्ग में मोहित यादव 1:04:05 समय के साथ विजेता बने। वहीं महिलाओं में भारती नयन ने 1:16:38 समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। 10 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में बलराम और महिला वर्ग में ज्योति ने बाजी मारी। 5 किलोमीटर में उभरते धावकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जहां पुरुषों में अभिषेक और महिलाओं में मनाली सिंहा ने क्रमशः प्रथम स्थान हासिल किया।
किस श्रेणी में कितने धावक
इस बार विभिन्न श्रेणियों में 1,398 धावक 10 किलोमीटर, 957 धावक 5 किलोमीटर, 1,047 धावक 2 किलोमीटर फन रन तथा 432 धावक हाफ मैराथन में शामिल हुए। बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि स्वस्थ जीवनशैली की ओर समाज में सकारात्मक बदलाव जारी है।
शून्य-अपशिष्ट वाले आयोजन का संकल्प
पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए आयोजकों ने लगभग शून्य-अपशिष्ट वाले आयोजन का संकल्प लिया। इसके तहत एकल-उपयोग सामग्री को कम किया गया, पुन: उपयोग को बढ़ावा दिया गया और अपशिष्ट पृथक्करण एवं रीसाइक्लिंग पर विशेष ध्यान दिया गया।
सामुदायिक फिटनेस व एकता का उत्सव
पिछले 10 वर्षों में टाटा स्टील जमशेदपुर रन शहर की पहचान बन चुका है। यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि सामुदायिक फिटनेस और सामाजिक एकता का उत्सव है, जिसमें कर्मचारी, परिवार, नागरिक और खिलाड़ी एक साथ आते हैं। हाफ मैराथन श्रेणी के विस्तार के साथ टाटा स्टील निरंतर स्वस्थ, सक्रिय, हरित और समावेशी जमशेदपुर के निर्माण की दिशा में संकल्पित है।

