Home » Jamshedpur Fraud Gang : टाटानगर स्टेशन पर सक्रिय ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, नकली नोट और आधार कार्ड बरामद

Jamshedpur Fraud Gang : टाटानगर स्टेशन पर सक्रिय ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, नकली नोट और आधार कार्ड बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशाना बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और Government Railway Police (जीआरपी) की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के भोरगढ़ निवासी सचिन (19), रफीकुल (23) और मोहम्मद आमीन शेख (23) के रूप में हुई है। गुरुवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

आरपीएफ चक्रधरपुर डिविजन के सीनियर कमांडेंट पी. शंकर कुट्टी और रेल पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया था। इस टीम का नेतृत्व आरपीएफ एएसआई बलवीर प्रसादन ने किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टाटानगर स्टेशन पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा।

तलाशी के दौरान इनके पास से नकली नोटों के तीन बंडल, दो मोबाइल फोन, नकली आधार कार्ड और कुल 3150 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग यात्रियों को नकली नोटों के बंडल दिखाकर भ्रमित करते थे और फिर उनके मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पिन चुरा कर बैंक खातों से अवैध रूप से पैसे निकालते थे।

जीआरपी थाना प्रभारी राम प्रयारे राम ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली से आकर टाटानगर स्टेशन को अपना ठिकाना बना चुका था। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

Read also Jamshedpur Sheetla Mandir : साकची शीतला मंदिर में 26 जून से लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, झंडा पूजन के साथ हुई शुरुआत

Related Articles