Home » …और इस वजह से झारखंड के इन 23 शिक्षकों की रोक दी गई सैलरी, अब आगे…

…और इस वजह से झारखंड के इन 23 शिक्षकों की रोक दी गई सैलरी, अब आगे…

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Teachers Salary Stopped: झारखंड में शिक्षा व्यवस्था में सुधार का प्रयास तेज गति से चल रहा है। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में किसी तरह की लापरवाही अब नहीं चलने वाली है। ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में नियमित बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने के मामले में राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल ने बड़ी कार्रवाई की है।

गुमला के 23 शिक्षकों को शोकॉज और दस शिक्षकों का का वेतन रोका गया है। वहीं, जिन शिक्षकों को शोकॉज किया गया है उन्हें तीन दिनों के अंदर जवाब तलब किया गया है। अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Teachers Salary Stopped: इन शिक्षकों को किया गया शोकॉज

लेना कुजूर, नैंसी प्रिया, हेमंत महतो, शशि तिर्की, किरण प्रसाद, पिंटू बारा, अशोक साहू, प्रियंका कुमारी, मो. असलम, संगीन मिंज, उज्जवला मिंज, श्वेता पांडे, जाकिर हुसैन, पुनीत मिंज, फिलसिता टोप्पो, सुधा लकड़ा, अनुपमा केरकेट्टा, शांता जोज्वार, रश्मि तिग्गा, ब्रिजेट कुजूर, अभिषेक लकड़ा, महादेव साहू, मुनमुन लकड़ा क नाम शामिल हैं।

Teachers Salary Stopped: इन शिक्षकों के वेतन पर रोक

गुमला के कामडारा स्थित कुरकुरा राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय और पलामू के पाटन के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल के सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापक की सैलरी रोकने का आदेश दिया गया है। इन स्कूलों का लैब कार्यशील नहीं पाया गया। बच्चों का अटेंडेंस भी काफी कम पाया गया है। जामताड़ा के कुंडहित स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन पारुल कुमारी की भी सैलरी रोकी गई है।

मालूम हो कि बीते सोमवार को राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल ने विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया था, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है। दल के सदस्यों ने बताया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। एेसे में अब लापरवाही नहीं चलने वाली है।

 

Read also:- KV: नए सत्र से हर क्लास में 40 की जगह 32 सीटों पर होगा प्रवेश

Related Articles