एंटरटेनमेंट डेस्क : ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ की विस्फोटक टीजर सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा गया। इसके साथ ही लंबे समय से चल रहा फैंस का इंतजार अब हो गया है। यूट्यूब पर जारी की गई है धमाकेदार टीजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। विश्वसनीय हॉलीवुड सिनेमा में से एक एक्वामन एंड द लास्ट किंग्डम शुरू से चर्चाओं का हिस्सा रही है।
2018 में रिलीज हुआ था पहला भाग
अंबेर हार्ट की वजह से इस सिनेमा को सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां मिलती रही हैं। इस बहुप्रतीक्षित सिनेमा का पहला भाग 2018 में रिलीज हुआ था और अब जाकर उसका दूसरा भाग रिलीज होने के लिए तैयार है। टीज़र के आते ही फैंस के दिलों में उत्साह भर गया है।
इसी महीने सिनेमाघरों में देख सकेंगे फिल्म
आपको बता दें कि यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। एक्शन और वीएफएक्स से भरपूर इस सिक्वल में जेसन मोमोआ को डीसी यूनिवर्स में वापास दिखाया गया है। डीसी कॉमिक्स की पहली फिल्म एक्वामन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी, इसीलिए प्रयास लगाए जा रहे हैं कि ‘एक्वामन एंड द लास्ट किंग्डम’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।
टीजर में दिखे एम्बर हर्ड, अफवाह थी निकाले जाने की बात
एक्शन पैक्ड टीजर के साथ ही ट्रेलर की रिलीज डेट भी फैंस को बता दी गई है। ‘एक्वाम एंड द लास्ट किंग्डम’ का ट्रेलर गुरुवार, 14 सितंबर को जारी किया जाएगा। पिछले दिनों सिनेमा से संबंधित का रयूमर्स सोशल मीडिया पर वायरल रहे, एम्बर हर्ड को फिल्म निकाले जाने की खबर सबसे ज्यादा वायरल रही। वहीं टीजर से साफ पता चलता है कि ऐसा कुछ नहीं है। स्क्रीनप्ले डेविड लेस्ली जॉनसन मैकगोल्ड्रिक ने लिखी है।
एक बार फिर वार्नर ब्रदर्स व डीसी एक साथ
जेम्स वान और डेविड लेस्ली जॉनसन मैकगोल्ड्रिक, जेसन मोमोआ, थॉमस पा सिबेट ने इसकी कहानी लिखी है। डीसी कॉमिक्स फिल्म निर्माता के द्वारा बनाई गई हर फिल्म 2023 में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, इसके बावजूद वार्नर ब्रदर्स और डीसी एक बार फिर से अपने फिल्म के साथ अपनी फिल्मी किस्मत को आजमाने के लिए तैयार है। ‘मैं एक्वामन को मार डालूंगा और वह सब कुछ नष्ट कर दूंगा जो उसे पसंद है’ ….. ब्लैक मुंडा की डरावनी धमकी से फैंस कयास लगा चुके हैं कि यह फिल्म पागलपन से भरपूर है। मनोरंजन की दृष्टि से इस फिल्म में बहुत कुछ खास और अद्भुत है, जैसे की एक एक विशाल नीला समुद्री घोड़ा, ऑक्टोपस जो बिना किसी कारण के अपने जाल के साथ घोड़े से जुड़ जाता है, एम्बर हर्ड की मौजूदगी इत्यादि। रोमांचक ट्रेलर की पहली झलक दिखा कर इसका प्रीमियर 20 दिसंबर को सिनेमाघर में होने के लिए तैयार है।