Home » एप्पल के नए लैपटॉप मैकबुक एयर M3 की बिक्री शुरू, जानिए कीमत व खूबियां

एप्पल के नए लैपटॉप मैकबुक एयर M3 की बिक्री शुरू, जानिए कीमत व खूबियां

by The Photon News Desk
Apple MacBook Air M3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक डेस्क: Apple MacBook Air M3: एप्पल ने आधिकारिक तौर पर मैकबुक एयर 13-इंच (M3) को 15-इंच संस्करण के साथ लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्क्रीन साइज 13-inch और 15-inch का विकल्प जोड़ा है। जैसा कि नाम से ही साफ है कि कंपनी ने इस M3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ये डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से बाजार में बिक्री होने के लिए तैयार हैं। वही इस बार एप्पल कंपनी अपने कंज्यूमर्स को लैपटॉप कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी दे रही है।

Apple MacBook Air M3 : क्या-क्या कर सकते हैं कस्टमाइज

Apple MacBook Air M3 के यूजर्स सिर्फ कलर और स्टोरेज का विकल्प ही कस्टमाइजेशन में नहीं चुन सकते हैं। बल्कि ऐपल चिपसेट, चार्जिंग स्पीड, रैम और एडिशनल सॉफ्टवेयर जोड़ने का ऑप्शन दे रही है। मैकबुक एयर को आप 24GB तक RAM और 2TB तक के स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Apple MacBook Air M3 : जानें कीमत व वेरिएंट के बारे में

मैकबुक एयर M3 का बेस वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। बेस वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये है। ये कीमत 30W की फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट की है। वहीं इसका 70W चार्जिंग वाला वेरिएंट 1,16,900 रुपये में मिल रहा है।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन व ऑफर

नए Apple MacBook Air M3 के 13 इंच वाले मॉडल में 2560×1664 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 15 इंच वाले मॉडल में आपको 2880×1864 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

लैपटॉप में ऑफर किए जा रहे ट्रू टोन डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स तक का है। नए लैपटॉप 2टीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। इनमें कंपनी 8-कोर सीपीयू के साथ 8 और 10 कोर जीपीयू का ऑप्शन दे रही है।

READ ALSO : एलन मस्क ने किया ऐलान, जल्द ही लॉन्च होगा एक्स का टीवी ऐप, यूट्यूब से होगा मुकाबला

Related Articles