Bihar : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख भले ही न आई हो, लेकिन नेता एक-दूसरे की पोल खोलने में जोर-शोर से लगे हुए है। ताजा खबर है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे घटना को अंजाम दिया गया। यह बहुत ही दुखद है। मन को चोट पहुंचाने वाला है। हत्या कोई भी हो वह गलत होती है। यह हत्या इस तरीके से की गई, जैसे किसी देश पर हमला किया जा रहा हो।

आगे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उन आतंकियों को उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा दी जाएगी। जब पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसी बात कही है तो यह होगा, वो आतंकवादी नहीं बचेंगे। इस षड्यंत्र को रचने वाला भी नहीं बचेगा।
तेजस्वी का पूरा परिवार ही जमानत पर बाहर है
नेता प्रतिपक्ष की बात करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि वहां तो झगड़ा बहुत खुलेआम चल रहा है। राजद तेजस्वी यादव को नेता मानता है। वही तेजस्वी यादव जो महज 32 साल की उम्र में 52 संपत्ति का मालिकाना हक रखते हैं और जो फिलहाल जमानत पर हैं, तेजस्वी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। मंत्री ने कहा कि कई तरह के आरोप उनके पूरे परिवार पर लगे हुए हैं। पूरा परिवार ही जमानत पर है।
उनके अंदर की लड़ाई, जनता देख रही है
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और अन्य पार्टियां जो उस गठबंधन में है। वह उनके चेहरे की स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन उन लोगों का कहना है कि तेजस्वी यादव किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं हो सकते। हम उन्हें स्वीकार नहीं कर सकते। अब हालात ऐसे हैं कि प्रतिष्ठा बचाने के लिए राजद किसी तरीके से तालमेल की कोशिश कर रहा है। तेजस्वी के दिल्ली दौरे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के दरबार में जाकर तेजस्वी यादव कांग्रेस पार्टी के नेताओं की हाजिरी बना रहे हैं तो उनके अंदर की जो लड़ाई है, वह जनता देख रही है।
हमारा विषय बहुत साफ है
मंगल पांडेय ने आगे कहा कि 1000 प्रतिशत सब कुछ सही है, आप देखने को तैयार नहीं हैं, पूरा NDA गांव से लेकर प्रदेश तक एक साथ चल रहा है, एक साथ कार्यक्रम हो रहे हैं और यही हमारी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां हैं। दिल्ली और पटना की सरकार जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं। एनडीए के सभी कार्यकर्ता, जिसमें पांचों दल के कार्यकर्ता शामिल हैं, जाकर बता रहे हैं। हमारा विषय बहुत साफ है कि एनडीए 243 सीटों पर लड़ेगी और हम 220 से अधिक सीट जीतेंगे।

