Home » तीर्थयात्रियों को लेकर गंगोत्री से लौट रही बस खाई में गिरी, 6 की मौत, एक यात्री लापता

तीर्थयात्रियों को लेकर गंगोत्री से लौट रही बस खाई में गिरी, 6 की मौत, एक यात्री लापता

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। तीर्थयात्रियों से भरी बस रविवार की शाम एक खाई में पलट गई। इस दुर्घअना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बस में कुल 35 यात्री सवार थे जिसमें 27 यात्रियों का रेस्क्यू कर इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक यात्री के लापता होने की सूचना है। बताया जाता है कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

गंगवानी के पास बैरियर तोड़ते हुए खाई में जा गिरी बस

बस का रजिस्ट्रेशन नंबर UK07PA/8585 है। यह बस तीर्थ यात्रियों को गंगोत्री धाम की यात्रा कराकर वापस लौट रही थी। गंगवानी के पास पहुंचने के बाद यह बस अनियंत्रित हो गयी और बैरियर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। बस में सवार सभी यात्री गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस भीषण दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 27 लोग घायल हो गये। एक यात्री अभी भी लापता हैं। जिसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

READ ALSO : GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख, CBI ने रिश्वतखोर अधिकारी को दबोचा! जानें क्या है पूरा मामला?

उत्तराखंड के सीएम ने जताया दुख

बस के खाई में गिर जाने से तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि “गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया है।”

Related Articles