Home » त्रिवेणी संगम का पवित्र जल यूपी की जेलों में भेजा गया, 90 हजार कैदियों को मिला कुंभ स्नान का अवसर

त्रिवेणी संगम का पवित्र जल यूपी की जेलों में भेजा गया, 90 हजार कैदियों को मिला कुंभ स्नान का अवसर

कैदियों ने खुद यह इच्छा जताई थी कि लोग बाहर संगम जाकर स्नान कर रहे हैं, लेकिन हम भी चाहते हैं कि हम भी सनातन के संगम में स्नान करें .

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 75 जेलों में बंद लगभग 90 हजार कैदियों को महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान करने का अवसर दिया गया। इसके लिए अधिकारियों ने त्रिवेणी संगम का पवित्र जल विभिन्न शहरों के जेलों में भिजवाया। लखनऊ, अयोध्या और अलीगढ़ के जेलों में यह जल पहुंचाया गया।

90 हजार कैदियों ने लिया लाभ

अधिकारियों के अनुसार, त्रिवेणी संगम का जल सामान्य पानी में मिलाकर छोटे टैंकों में रखा गया, ताकि कैदी जेल के भीतर ही पवित्र स्नान कर सकें और पूजा अर्चना कर सकें। उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ में इस आयोजन में भाग लेते हुए बताया कि लगभग 90 हजार कैदियों को यह पवित्र स्नान करने का मौका मिला।

आगे उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जहां जेल विभाग ने यह कदम उठाया है। बाहर के लोग जब चाहें जा सकते हैं, लेकिन जो लोग जेल में हैं, उनके पास बाहर जाने का कोई विकल्प नहीं है… सभी अधिकारियों के समर्थन से यह आयोजन किया गया और करीब 90 हजार कैदियों को इसका हिस्सा बनने का मौका मिला,” मंत्री ने बताया।

कैदियों ने जताई थी संगम स्नान की इच्छा

उन्होंने यह भी बताया कि कैदियों ने स्वयं इस आयोजन की इच्छा जताई थी ताकि वे भी ‘सनातन’ में पूरी तरह से भागीदार बन सकें और पवित्र स्नान कर सकें। कैदियों ने खुद यह इच्छा जताई थी कि लोग बाहर संगम जाकर स्नान कर रहे हैं, लेकिन हम भी चाहते हैं कि हम भी सनातन के संगम में स्नान करें और पूरी तरह से भागीदार बनें। और यह आयोजन पूरा किया गया। अलीगढ़ जेल से आई तस्वीरों में कैदी पवित्र जल से भरी ‘मटकी’ लेकर उसे मिलाने के लिए जा रहे थे।

सभी धर्मों के कैदियों ने लिया भाग

अलीगढ़ के जेल अधीक्षक ब्रजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस ‘स्नान पर्व’ का आयोजन राज्य सरकार के निर्देश पर किया गया और सभी धर्मों के कैदी इसमें खुशी-खुशी शामिल हो रहे हैं। “राज्य सरकार और जेल प्रशासन के निर्देश पर यह ‘स्नान पर्व’ आयोजित किया गया। कैदी, जो महाकुंभ में स्नान नहीं कर सकते थे, उन्हें भी पवित्र जल में स्नान करने का मौका दिया गया। यहां तक कि मुस्लिम कैदी भी खुशी-खुशी ‘स्नान पर्व’ में भाग ले रहे हैं,” जेल अधीक्षक ने कहा।

26 फरवरी को होगा महाकुंभ का समापन

अयोध्या में जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा ने कहा कि उनके जेल में 757 कैदियों ने इस ‘स्नान’ में भाग लिया। जेल के सभी कैदियों ने महाकुंभ से लाए गए जल से ‘स्नान’ किया। हमारे जेल में 757 कैदी हैं, और सभी ने बिना किसी भेदभाव के ‘स्नान’ किया। उनका उद्देश्य था मानसिक शुद्धि,” मिश्रा ने कहा।
इस बीच, प्रयागराज में हजारों श्रद्धालु तड़के त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी को समाप्त होगा।

Related Articles