भुवनेश्वर/ नयी दिल्ली : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विप्लव कुमार चौधरी को बुधवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में डेढ़ साल का सेवा विस्तार दिया गया। वह दो जून को बालासोर में हुए रेल हादसे की सीबीआई जांच की निगरानी कर रहे हैं। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को 28 मार्च, 2023 से 27 सितंबर, 2024 तक एक वर्ष और छह महीने की अवधि के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी।
अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1997 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी चौधरी वर्तमान में विशेष अपराध क्षेत्र, दिल्ली के प्रभारी हैं। एक अधिकारी ने कहा कि वह बालासोर रेल हादसे की सीबीआई जांच की भी निगरानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि ओडिशा में बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को शाम लगभग सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए।
कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गये थे।
साथ ही एक अन्य संयुक्त निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल भी 24 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया। मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान में एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कर रहे हैं।
आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीवास्तव के कार्यकाल को नौ फरवरी, 2023 से 24 नवंबर, 2023 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।