- एक परिवार ने दूसरे परिवार के दो भाईयों पर किया चाकू से हमला, एक की हुई मौत दूसरे की स्थिति गंभीर
- बीच बचाव को आए एक दोस्त की भी पिटाई की
- हमलावरों में पति पत्नी व उनके तीन बेटे शामिल, पकड़े गए पांचों
नई दिल्लीः दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक मकान में किराए पर रहने वाले दो परिवार आपस में भीड़ गए। विवाद का कारण दोनों के साझा टॉयलेट में किसी के द्वारा फ्लैश नहीं करना था। बात इतनी बढ़ी कि पहले दोनों के बीच मारपीट, फिर एक परिवार ने दूसरे परिवार के दो भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक भाई की शनिवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई, दूसरे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इस दौरान दोनों भाई को बचाने आए उनके दोस्त की भी पिटाई कर उन लोगों ने घायल कर दिया।मृतक की पहचान सुधीर के रूप में हुई है और घायल की पहचान उसके भाई प्रेम के रूप में हुई है। जबकि हमले में मामली रूप से घायल दोस्त की पहचान सागर के रूप में हुई है।
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे गोविंदपुरी पुलिस को गली नंबर 6 के एक मकान में झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला की मकान में किराए पर रहने वाले दो भाई प्रेम, सुधीर और उसके दोस्त सागर की पिटाई की है। उस घटना में तीनों घायल हैं, जिन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है।
जब जांच टीम ट्रामा सेंटर पहुंची तो पता चला कि सुधीर की हालत गंभीर है, जिसकी सुबह तीन बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रेम की हालत अभी ठीक नहीं थी, वह बयान देने की स्थिति में नहीं था। जबकि सागर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पड़ोसी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उसके तीन बेटों संजय, राहुल और एक नाबालिक को हिरासत में लिया गया है। भीकम सिंह गोविंदपुरी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाता है।
जांच में पता चला कि दोनों परिवार गोविंदपुरी के गली नंबर 6 स्थित बिल्डिंग नंबर 482 में फर्स्ट फ्लोर पर अलग अलग कमरे में किराए पर रहते हैं। लेकिन इनका साझा टॉयलेट है। कोई टॉयलेट गया, लेकिन उसने फ्लश नहीं किया। इसी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया, बात बढ़ती चली गई। जिसमें आरोपियों ने भाइयों की पहले जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान किचन से चाकू लाकर उन लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इसमें चाकू के वार सुधीर के सीने और चेहरे पर लगे, जांच में उसी वार से उसका हार्ट पंक्चर हो गया और उसकी मौत हो गई।
Read Also- वाराणसी के कॉलेज के मस्जिद विवाद में 300 से अधिक छात्र हुए गेट पर इकट्ठा


