Home » गर्भवती महिलाओं के लिए होंगे ये खास कपड़े, बनाएगी आलिया भट्ट व ईशा अंबानी की कंपनी

गर्भवती महिलाओं के लिए होंगे ये खास कपड़े, बनाएगी आलिया भट्ट व ईशा अंबानी की कंपनी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने आलिया भट्ट की कंपनी एड-अ-मम्मा में 51 प्रतिशत शेयर खरीद लिया है। एड-अ-मम्मा बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कपड़े डिजाइन करने वाली कंपनी है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि आलिया भट्ट और रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड के साथ आने से कंपनी के व्यवसाय में तेजी आएगी। भारत में युवाओं के बीच ‘सस्टेनेबल फैशन’ यानी पर्यावरण का ध्यान रखते हुए बनाए गए कपड़ों को लोकप्रिय बनाने में ये जॉइंच वेंचर सहायक होगा।

इस तरह हुई शुरुआत

एड-अ-मम्मा नाम से कंपनी आलिया भट्ट ने वर्ष 2020 में शुरू की थी। यह कंपनी 2 से 12 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाती थी। प्राकृतिक फ्रैब्रिक और प्रकृति से जुड़ी थीम्स की डिजाइन को युवा, अभिभावकों और बच्चों ने काफी पसंद किया।

अब दुकानों में भी होगी उपलब्ध

पहले तो ये कपड़े ऑनलाइन ही मिल रहे थे लेकिन अब इसकी लोकप्रियता बढ़ने से एड-अ-मम्मा दुकानों में भी उपलब्ध करा रही है। ताकि गर्भवती महिलाओं व बच्चों को आसानी से यह उपलब्ध हो सकें। चूंकि, यह कपड़ा सबसे अलग होने की वजह से इसकी मांग लगातार बढ़ रही हैं।

जब आलिया मां बनने वाली थी…

पिछले साल अपनी रेंज को बढ़ाते हुए एड-अ-मम्मा ने गर्भवती महिलाओं के लिए भी कपड़े बनाने शुरू किए। ये वो समय था जब आलिया खुद भी मां बनने की तैयारी में थीं। अगले चरण में कंपनी ने नवजात बच्चों और छोटे बच्चों के कपड़े भी बेचने शुरू कर दिए। एड-अ-मम्मा धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ता गया और प्रकृति प्रेम इनके हर काम में दिखा।

प्लास्टिक बटन का इस्तेमाल नहीं करती कंपनी

ये ब्रांड प्लास्टिक बटन का इस्तेमाल नहीं करती। पुराने कपड़ों को इस्तेमाल करके भी कंपनी हेयर टॉय जैसे उत्पाद बनाती है। एड-अ-मम्मा ने ये भी तय किया कि हर कपड़ों के साथ वो बच्चों और उनके माता-पिता को पेड़-पौधे के बीज देंगे।\

रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने क्या कहा?

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस में हमें हमेशा से एक ऐसे ब्रांड पसंद हैं जो एक सही लक्ष्य को पाने की कोशिश करते हुए डिजाइन पर भी ध्यान देते हैं। एड-अ-मम्मा और उसकी संस्थापक आलिया भट्ट में भी जज्बा दिखाई देता है। प्रकृति से प्रेम इस ब्रांड के मूल में है। कला-कौशल सही कपड़ों का चयन और पर्यावरण सम्मत बनाने की तकनीक इसकी ताकत हैं। ये सारी बातें रिलायंस ब्रांड के नजरिए से मेल खाती हैं। हम चाहते हैं कि हम ऐसी फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा बनें जो भविष्य के प्रति जागरूक और जिम्मेदार हो।

 

ईशा अंबानी ने किया याद, दिल के करीब रहे हैं उत्पाद

ईशा अंबानी व आलिया भट्ट की बेटी में इतने दिनों का अंतर

ईशा अंबानी ने ये भी कहा कि आलिया की बेटी और मेरे जुड़वां बच्चों के बीच सिर्फ दो हफ्तों का फर्क है। हम दानों लगभग एक ही समय गर्भवती थीं। संयोग से दोनों को एड-अ-मम्मा के उत्पाद हो, ब्रांड या पार्टनरशिप-ये सब मेरे दिल के बहुत करीब हैं।

READ ALSO : टेक महिंद्रा का प्रोजेक्ट इंडस होगा मेड इन इंडिया chat gpt, इंडिक भाषाओं के लिए एक बड़ा भाषा मॉडल

आलिया भट्ट ने क्या कहा?

आलिया भट्ट ने कहा -ईशा और मैं दोनों लगभग एक ही समय मां बने थे और हम बात कर रहे थे कि एक मां को क्या चाहिए होता है। मैंने कहा एड-अ-मम्मा में हम यही कर रहे हैं लेकिन उसपर और भी बहुत काम किया जा सकता है। ईशा ने कहा कि रिलायंस सप्लाय चेन से लेकर रिटेल और मार्केटिंग में मदद कर सकता है। तो इस जॉइंट वेंचर के जरिए हम एड-अ-मम्मा को कई और बच्चों और उनके माता-पिता तक तो ले ही जाएंगे। साथ ही हमारी कोशिश होगी कि प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश हम उन तक पहुंचा सकें।

Related Articles