Home » प्रिंसिपल के ट्रांसफर का कर रहे थे विरोध, पुलिस ने पीटा तो फूंक दी नए प्रिंसिपल की बाइक

प्रिंसिपल के ट्रांसफर का कर रहे थे विरोध, पुलिस ने पीटा तो फूंक दी नए प्रिंसिपल की बाइक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : अपने शिक्षक के साथ भावनात्मक जुड़ाव का होना कोई नई बात नहीं है। उनसे दूरी बढ़ने की बात पर भावनाओं के बांध का टूटना भी कोई चकित करनेवाली बात नहीं है। ऐसे ही एक मामले में बिहार के एक स्कूल के छात्रों का आक्रोश कुछ ऐसा फूटा कि उन्होंने नए वाले प्रिंसिपल की बाइक फूंक डाली। ये छात्र अपने स्कूल के प्रिंसिपल के ट्रांसफर से नाराज थे।

सड़क जाम, हंगामे के बाद बढ़ी बात

अपने स्कूल के प्रिंसिपल के तबादले से गुस्साए छात्रों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीपीओ ने दो छात्रों की पिटाई कर दी। इसी के बाद मामला बिगड़ गया। नाराज छात्रों ने नए हेडमास्टर की बाइक को आग के हवाले कर दिया।

यह घटना बैरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय पखनाहा में घटी। बैरिया के राजकीय मध्य विद्यालय पखनाहा में प्राचार्य के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार का तबादला कर दिया गया था। अपने प्रिंसिपल के तबादले की बात सुनकर छात्र आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दी। तबादले के विरोध में प्रदर्शन करने लगे।

READ ALSO : सुरक्षाबलों ने आठ किलो का आइईडी बरामद कर नक्सली साजिश की विफल

पुलिस की पिटाई से दो छात्र गंभीर रूप से हुए घायल

हंगामे की जानकारी मिलते ही डीपीओ कुणाल गौरव मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश की। समझाने के बावजूद जब छात्र नहीं माने तो छात्रों की पिटाई शुरू कर दी गई। इस पिटाई में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना ने आक्रोश की आग को और भड़का दिया। देखते ही देखते छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और पूरा स्कूल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

गुस्साए छात्रों ने नए हेडमास्टर साहब की बाइक को आग के हवाले कर दिया। मौके पर जमकर नारेबाजी भी की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर छात्रों को शांत कराया।

Related Articles