Home » Dhirendra shastri : पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से भेजा ई-मेल

Dhirendra shastri : पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से भेजा ई-मेल

by Rakesh Pandey
Dhirendra shastri
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

क्राइम डेस्क : बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra shastri) को शनिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरा ई-मेल भेजा है। खबर है कि 19 अक्टूबर को आरोपियों ने ई-मेल पर मैसेज भेजकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग की थी। आरोपियों ने उन्हें धमकी भरा मेल भेजा था और जान की धमकी भी दी थी। बिहार पुलिस ने आरोपी को नालंदा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra shastri) को मारने की धमकी मिल चुकी है।

आरोपी को जेल भेज दिया गया
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने दो या तीन मेल किए थे। सभी में दस लाख रुपए की मांग की गई थी। पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। धीरेंद्र शास्त्री ने धमकी भरे ई-मेल को लेकर बमीठा थाने में सूचना दी। यह संवेदनशील मामला था, इसलिए पुलिस ने इसे दर्ज करके जांच शुरू कर दी। इसके बाद साइबर सेल की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया गया। शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra shastri) को जान से मारने की धमकी

खजुराहो के एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि इस साल 19 अक्टूबर को बागेश्वर धाम महाराज की जीमेल आईडी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लॉरेंस विश्ननोई गैंग के नाम से धमकी दी थी। इसमें धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा था कि हमें दस लाख रुपए दीजिए, अन्यथा आपकी जान को खतरा हो जाएगा।

20 अक्टूबर को उनके प्रतिनिधि ने थाना बमीठा में इसकी लिखित शिकायत की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 382 में मामला दर्ज किया। चूंकि अपराध बेहद गंभीर प्रवृत्ति का था, इसलिए एसपी अमित सांघी ने तुरंत इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया। इसमें साइबर सेल को भी शामिल किया गया। एसपी सांघी ने इस मामले में सभी थानों को और अधिकारियों को जानकारी दी।

लॉरेंस विश्नोई का फॉलोअर है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम आकाश शर्मा है। वह टेक्नोलॉजी का अच्छा जानकार है। उसने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra shastri) से पैसा लेने के लिए लॉरेन्स विश्वनोई गैंग नाम से मेल आईडी बनाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पेशे से जालसाज है। उसकी उम्र महज 23 वर्ष है। यह लॉरेन्स विश्वनोई गैंग का फॉलोअर भी है।

एसपी छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया कि आरोपी ने डार्क वेब की मदद से ईमेल भेजा। उन्होंने कहा हम डायरेक्ट डार्क वेब का डेटा नहीं निकाल सकते। इसलिए सीबीआई की मदद से इंटरनेशनल पुलिस की मदद ली। डार्क वेब का डेटा मिलने पर आरोपी को बिहार से पकड़ा। हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उसका डायरेक्ट कनेक्शन नहीं मिला है।

Dhirendra shastri को पहले भी मिली थी धमकी
इस घटना से पहले भी बागेश्वर बाबा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बता दें कि जनवरी में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अंजान व्यक्ति से उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धीरेंद्र शास्त्री को धमकी में कहा गया कि परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी करें। इस मामले में बमीठा पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

READ ALSO : प्राण प्रतिष्ठा के बाद 76,500 कार्यकर्ताओं को रामलला के दर्शन कराएगा ट्रस्ट

Related Articles