खूंटी : झारखंड के खूंटी जिला स्थित तोरपा प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को खाद‑बीज(Expired Fertilizers Seeds) की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानदार मियाद समाप्त (एक्सपायर) बीज, खाद और कृषि रसायन बेच रहे हैं। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में एक्सपायर कृषि‑उत्पाद बरामद हुए। BDO ने स्पष्ट निर्देश दिया कि समाप्त अवधि वाले बीज‑खाद की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। अतः ऐसा करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी छापामारी जारी रहेगी। इस दौरान दोषी पाए जाने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
Expired Fertilizers Seeds : मुख्य बिंदु
शिकायत की पुष्टि: स्थानीय किसानों की शिकायत पर छापामारी की गई।
एक्सपायर उत्पाद बरामद: कई दुकानों में समाप्त मियाद के उर्वरक, बीज और कीटनाशक मिले।
BDO की चेतावनी: एक्सपायर उत्पाद बेचने पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी।
किसानों से अपील: खरीदारी के समय उत्पाद की मियाद अवश्य जांचें और अनियमितता दिखे तो प्रशासन को सूचना दें।
Expired Fertilizers Seeds : प्रशासन का अगला कदम
प्रखंड प्रशासन ने कहा है कि सामान्य व विशेष अभियान के तहत सभी कृषिउपयोगी दुकानों की नियमित जांच जारी रहेगी। जिला आपूर्ति विभाग और कृषि विभाग को भी निरीक्षण रिपोर्ट भेजी जाएगी ताकि लाइसेंस नवीनीकरण और दुकानों की श्रेणीबद्ध निगरानी सुनिश्चित की जा सके।