जमशेदपुर: जमशेदपुर की ट्रैफिक पुलिस अब लगातार विवादों में रहने लगी है। टेल्को में ट्रैफिक चेकिंग से घबराकर स्कूटी सवार के संतुलन खोने के बाद महिला घायल हो गई थी। उसका इलाज चल रहा है। वह मामला अभी थमा नहीं है कि मानगो में दूसरा बखेड़ा खड़ा हो गया। कहा जा रहा है कि मानगो ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कदमा के शास्त्री नगर के रहने वाले शाहिद की स्कूटी का चालान काट दिया। बताते हैं कि इसके पहले मानगो के यीशू भवन के पास में पहले ही शाहिद की गाड़ी का चालान काटा जा चुका था और ₹1000 का जुर्माना लगाया गया था। जबकि मानगो चौक पर यह कहकर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा की गाड़ी नाबालिग चला रहा है और ₹25000 रुपए का चालान काट दिया गया। इसे लेकर फिर हंगामा हुआ। लोगों ने ट्रैफिक थाना प्रभारी से आग्रह किया कि वह जुर्माना खत्म कर दें और गाड़ी छोड़ दें। जब वह नहीं माने तो लोग उस एएसआई के पास गए जिसने जुर्माना काटा था। इसके बाद एएसआई थानेदार के पास गए और उससे जुर्माना खत्म करने को कहने लगे। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। विधायक सरयू राय के विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह मानगो ट्रैफिक पोस्ट पहुंच गए। लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी कौशल किशोर से की गई। तो एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई अनिरुद्ध प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है।
Read also- Jamshedpur News: पत्नी ने जेवरात रख दिए थे गिरवी, पति के पूछने पर गढ़ दी थी चोरी की कहानी

