Home » Bhojpuri Cinema Trailer : प्रदीप पांडेय चिंटू और संचिता बनर्जी की फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का ट्रेलर रिलीज होने के साथ वायरल : क्यों हो रही इस फिल्म की इतनी चर्चा

Bhojpuri Cinema Trailer : प्रदीप पांडेय चिंटू और संचिता बनर्जी की फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का ट्रेलर रिलीज होने के साथ वायरल : क्यों हो रही इस फिल्म की इतनी चर्चा

by Rakesh Pandey
Bhojpuri film, Trailer of film Bharat Bhagya Vidhata, Pradeep Pandey New Film, Trailer of Pradeep Pandey Chintu and Sanchita Banerjee's film 'Bharat Bhagya Vidhata' goes viral with release
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

इंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई : भोजपुरी फिल्मों व गीतों का क्रेज पूरे देश भर में है। यही कारण है कि इन फिल्मों का ट्रेलर रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनका व्यू करोड़ों में पहुंच जाता है। यही कारण है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बूम पर है। लगातार नई नई फिल्मों का निर्माण हो रहा है। ऐसे ही एक और फिल्म इन दिनों खूब चर्चा में है।

सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और संचिता बनर्जी के अभिनय वाली भोजपुरी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म का ट्रेलर टीजर का विस्तार है। जिसमें एक बार फिर से प्रदीप पांडेय चिंटू छाए हुए हैं। अभिनेता के एक्शन, डायलॉग और रोमांस का जादू भोजपुरी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। ‘भारत भाग्य विधाता’ के ट्रेलर का रन टाइम 3:54 है। इसकी प्रस्तुति पलक झपकने तक का वक्त नहीं देती है।

क्या कहा बी4यू के वाइस प्रेसिडेंट संदीप सिंह ने?

फिल्म के ट्रेलर को बी4यू के वाइस प्रेसिडेंट संदीप सिंह ने तगड़ा बताया है। उन्होंने कहा कि कई अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर रह चुके प्रदीप पांडेय चिंटू का रंग फिल्म के ट्रेलर में खूब चढ़ा है। फिल्म की कहानी में बेहद फिट भी नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के बाद 18 अगस्त को रिलीज की जायेगी।

जनता का जिससे नाता है, वही भारत का भाग्य विधाता है, डायलॉग की खूब हो रही है चर्चा

फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। फिल्म को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि यह फिल्म बिहार और यूपी के एक पुलिस वाले के जीवन पर आधारित है। मैंने फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है।

इससे पहले भी कई फिल्मों में पुलिस अधिकारी का किरदार निभा चुका हूं, लेकिन यह उन सबसे अलग है। आपने अगर ट्रेलर देखा है तो आपको अंदाजा हो गया होगा कि फिल्म कितनी बड़ी और व्यापक बनी है। बाकी आपको फिल्म देखनी होगी, फिर पता लग जाएगा कि यह कितनी बड़ी फिल्म होने वाली है।

B4U के बैनर तले बनी है फिल्म

यह फिल्म बी4यू भोजपुरी के बैनर तले बनी है। भोजपुरी फिल्म “भारत भाग्य विधाता” स्वतंत्रता दिवस के बाद 18 अगस्त को रिलीज होगी। उन्होंने यह भी बताया कि भोजपुरी में अभी तक पुलिस डिपार्टमेंट पर ऐसी कोई पिक्चर नहीं बनी है। यह फिल्म फुल एक्शन और रोमांच से भरपूर है।

फिल्म में काम करने वाले कलाकार

हाई आईक्यू एंटरटेनमेंट एलएलपी के एसोसिएशन में B4U मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ के निर्माता संदीप सिंह, फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं।

फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और संचिता बनर्जी के साथ भूपेंद्र सिंह, विनीत विशाल, उमेश सिंह धामा वर्मा मुन्ना सिंह साहिल शैख़, पुष्पेंद्र सिंह संजीव मिश्रा और करिश्मा सैनी प्रमुख भूमिका हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट बी4यू के वॉयस प्रेसीडेंट संदीप सिंह का है। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। कथा, पटकथा व संवाद अरविन्द तिवारी हैं। संगीतकार साजन मिश्रा हैं। गीतकार शेखर मधुर, आशुतोष तिवारी, धरम हिंदुस्तानी, अताउल्लाह आशिक़ हैं।

गायक प्रदीप पांडेय चिंटू, जतिंदर सिंह अली प्रियंका सिंह इन्दु सोनाली, रोहित कुमार, विजय चौहान शिल्पी राज हैं। संकलन संतोष हरावडे है। कहानी और डायलॉग अरविन्द तिवारी का है। छायांकन प्रकाश अन्ना हैं। कोरियोग्राफर सोनू प्रीतम व मनोज गुप्ता और आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार है।

Read Also : भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर हुई खत्म, आखिरी मुकाबला टाई

Related Articles