चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को सुबह एक ट्रेलर सेरेंगसिया घाटी में पलट गया, जिसके कारण उक्त मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। सड़क जाम भी ऐसा कि लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। बताया जाता है कि ट्रेलर सेरेंगसिया होते हुए जगन्नाथपुर से नोवामुंडी होते हुए चाईबासा की ओर से आ रहा था। खराब सड़क होने के कारण रविवार सुबह 6.30 ट्रेलर पलट जाने के कारण सड़क जाम हों गया।

जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सेरेंगसिया होते हुए जगन्नाथपुर की ओर आने वाले सड़कों पर पथ निर्माण विभाग द्वारा भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। उसके बावजूद उक्त सड़क पर खुलेआम भाड़ी वाहन दौड़ते हैं, जबकि गितिलिपि चेकनाका पर पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। वे इस मार्ग से आने-जाने वाले भारी वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं लगाते हैं।

इस कारण से चाईबासा से सेरेगसिंया होकर जगन्नाथपुर की ओर आने वाले भारी वाहन आए दिन चढ़ाई चढ़ने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, जिससे घंटों सड़क जाम रहता है। इससे पुलिस पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल, रविवार सुबह 6.30 बजे घटना होने के बाद से उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरफ बाधित हैं। किसी तरह मोटरसाइकिल और पैदल चलने वाले लोग जंगल के सहारे गुजर रहे हैं, लेकिन चारपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद है।
