Home » Koderma News : कोडरमा में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

Koderma News : कोडरमा में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

Koderma News: इस वजह से उन्हें ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं मिला और वह दुर्घटना का शिकार हो गए।

by Reeta Rai Sagar
Train accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना अंतर्गत मोरियांवा में ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मोरियांवा गांव निवासी 65 वर्षीय परमेश्वर साव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार परमेश्वर साव मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे अपने गांव के बगल में स्थित कोडरमा-गिरिडीह रेलवे ट्रेक को पार कर शौच के लिए गए थे।

शौच से लौटने के दौरान हुआ हादसा

वहां से लौटने के दौरान वे दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। बताया जाता है कि उन्हें कम सुनाई देता था। संभवतः इस वजह से उन्हें ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं मिला और वह दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जाता है कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे परिजन

सूचना पाकर परमेश्वर साव के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर अपने घर ले गए। मृतक के तीन पुत्र हैं। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Also Read: http://Chaibasa Police Clash : चाईबासा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, SDPO के वाहन में तोड़-फोड़ व पथराव के बाद लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी दागे

Related Articles

Leave a Comment