Home » Traveling Alert : एयर इंडिया की 82 उड़ाने कैंसिल, AIRPORT जाने से पहले चेक कर लें स्टेटस

Traveling Alert : एयर इंडिया की 82 उड़ाने कैंसिल, AIRPORT जाने से पहले चेक कर लें स्टेटस

by Rakesh Pandey
Air India big action
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Traveling Alert : एयर इंडिया एक्सप्रेस  (Air India Express) की फ्लाइट्स नाटकीय ढंग से कैंसिल कर दी गई हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी लोकल और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। फ्लाइट्स को रद्द करने का कारण सभी 300 कर्मचारियों का अचानक Sick Leave पर चला जाना बताया जा रहा है।

यह बताया जा रहा कारण

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन (air india express airline) ने अपनी 82 स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी हैं। इसका वास्तविक कारण क्रू मेंबर्स का बीमार होना नहीं, बल्कि एयरलाइन के साथ वेतन के संबंध में कर्मचारियों की असंतुष्टि का परिणाम माना जा रहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने क्या कहा

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के अनुसार ‘हमारे केबिन क्रू के कई सदस्य कल रात से आखिरी वक्त पर बीमार हो गए हैं और इस वजह से कई फ्लाइट्स को या तो कैंसल कर दिया गया है या फिर लेट है। हम इन घटनाओं के पीछे के कारण को समझने के लिए चालक दल के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके परिणाम स्वरूप हमारे यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए हमारी टीम सक्रिय रूप से कम कर रही है।

प्रभावित यात्रियों को यह मिलेगी सुविधा

एयर इंडिया का कहना है कि “फ्लाइट कैंसिल किए जाने से प्रभावित मेहमानों को पूरा रिफंड या किसी अन्य तारीख के लिए दूसरी फ्लाइट की पेशकश की जाएगी।”

Traveling Alert : क्रू मेंबर्स का रोष

एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स द्वारा अप्रैल के महीने में एयरलाइन कंपनी पर यह आरोप लगाया गया था कि कंपनी का आंतरिक प्रबंधन सही ढंग से नहीं चल रहा है। कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है, साथ ही उनके साथ व्यवहार में असमानता बरती जाती है।

क्रू मेंबर्स का मोबाइल बंद

एयर इंडिया के 300 क्रू मेंबर्स ने सिक लीव डालने के तुरंत बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। एयरलाइन उनसे यथासंभव संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

READ ALSO –नए रंग-रूप में नजर आएंगे एयर इंडिया के स्टाफ, फ्लाइट क्रू की नई वर्दी का ऐलान

Related Articles