Home » Shaheed Ganesh Hansda : LBSM College में गलवान के शहीद गणेश हांसदा को दी गई श्रद्धांजलि, प्रतिमा स्थापना करने पर बल

Shaheed Ganesh Hansda : LBSM College में गलवान के शहीद गणेश हांसदा को दी गई श्रद्धांजलि, प्रतिमा स्थापना करने पर बल

by Anand Mishra
Tribute paid to Galwan martyr Ganesh Hansda
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : देश की सुरक्षा में प्राण अर्पित करने वाले वीर शहीद गणेश हांसदा की शहादत दिवस पर सोमवार को एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह में गहरी श्रद्धा और सम्मान के साथ उन्हें याद किया गया। कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद गणेश हांसदा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

शहीद की स्मृति में कॉलेज में प्रतिमा की मांग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने कहा, “गणेश हांसदा की शहादत ने न केवल कॉलेज का सम्मान बढ़ाया, बल्कि देशभक्ति का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। हम चाहते हैं कि कॉलेज परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिल सके।”

गणेश हांसदा : एनसीसी कैडेट से लेकर देश के सच्चे सपूत तक

गौरतलब है कि गणेश हांसदा एलबीएसएम कॉलेज के छात्र और एनसीसी कैडेट थे। वे गलवान घाटी संघर्ष में वीरता पूर्वक लड़ते हुए चीनी सैनिकों को जवाब देते हुए शहीद हुए। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें सेना पदक से भी सम्मानित किया गया।

कई विकास कार्य

डॉ. गुप्ता ने बताया कि सरकार एवं विभिन्न संस्थानों ने गणेश हांसदा के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इसी सहयोग से उनके नाम पर एक पार्क और एक स्कूल की स्थापना भी की गई है। साथ ही, उनकी वीरता पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार की गई है।

मौजूद रहे शिक्षकों एवं कैडेट्स का सम्मानजनक योगदान

इस अवसर पर कॉलेज के कई शिक्षक, कर्मचारी एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से
डॉ. संचिता भुई सेन, डॉ. विजय प्रकाश, प्रो. अरविंद प्रसाद पंडित, डॉ. शबनम परवीन, डॉ. प्रशांत, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. कमलेश कुमार कमलेंदु, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. कुमारी रानी, प्रो. सलोनी रंजने, प्रो. प्रमिला किस्कू, सौरभ कुमार वर्मा, वीरेशचंद्र सरदार, राम प्रवेश सिंह, विनय कुमार, प्रदीप कुमार, दसमत हांसदा समेत सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम की गरिमा और देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।

Related Articles