Home » Jharkhand Police : पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, झारखंड पुलिस के वीर जवानों की स्मृति में आयोजन

Jharkhand Police : पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, झारखंड पुलिस के वीर जवानों की स्मृति में आयोजन

राज्य के विभिन्न जिलों में वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने वहां स्थित शहीद स्थल पर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी वीरगाथा से प्रेरणा ली।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी रांची (Ranchi)के डोरंडा स्थित जैप-1 (JAP-1) परिसर में समेत राज्य भर में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस (Police Remembrance Day) मनाया गया। इस अवसर पर अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। डोरंडा में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) समेत पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान शामिल हुए। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जैप परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें व उनकी शहादत को याद किया। वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने वहां स्थित शहीद स्थल पर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी वीरगाथा से प्रेरणा ली।

इस दिवस पर देश भर में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के उन बहादुर जवानों को याद किया गया, जिन्होंने बीते वर्ष अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीरगति प्राप्त की। इस वर्ष, देशभर में पारा मिलिट्री फोर्स और विभिन्न राज्यों की पुलिस के कुल 216 अधिकारी और जवान अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए।

झारखंड के शहीद जवानों की वीरता

झारखंड के भी कई वीर जवान इस सूची में शामिल हैं जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनमें से एक हैं हवलदार चौहान हें.. जिन्होंने 12 अगस्त को एक सजायाफ्ता कैदी की सुरक्षा के दौरान हुए हमले में अपनी जान गंवाई। कैदी द्वारा अचानक किए गए हमले में चौहान हेंब्रम वीरगति को प्राप्त हुए।

इसके अलावा, 7 फरवरी को चतरा जिले में एक नक्सली हमले में आरक्षी सिकंदर सिंह और सुकन राम ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने नक्सलियों से लोहा लेते हुए बहादुरी का परिचय दिया। वहीं, आरक्षी रामदेव महतो ने अपराधियों के साथ मुठभेड़ में साहसिक ढंग से मुकाबला करते हुए अपनी जान दी।

पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता

इस अवसर पर डीजीपी और अन्य वरीय अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों को भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग उनके साथ खड़ा है और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। शहीदों के योगदान को याद करते हुए अधिकारियों ने कहा कि उनकी वीरता और बलिदान सदैव प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। पुलिस संस्मरण दिवस न केवल उन शहीद जवानों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन न्योछावर किया, बल्कि यह दिन हमें पुलिस बल की कर्तव्यनिष्ठा, साहस और प्रतिबद्धता की भी याद दिलाता है।

Read Also- 36 प्रचार वाहन लोगों को वोटिंग के लिए करेंगे जागरूक

Related Articles