Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर कोर्ट में 22 जुलाई को दूसरी पाली में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता, जानें क्यों

Jamshedpur News : जमशेदपुर कोर्ट में 22 जुलाई को दूसरी पाली में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता, जानें क्यों

जमशेदपुर जिला बार संघ ने जमशेदपुर कोर्ट परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं युधिष्ठिर महतो और अनिल जैन को दी श्रद्धांजलि

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur court condolence
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर जिला बार संघ ने सोमवार को न्यायालय परिसर में दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं युधिष्ठिर महतो और अनिल कुमार जैन को मरणोपरांत श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों अधिवक्ताओं के असामयिक निधन से न्यायिक बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिवक्ताओं ने फैसला किया है कि वह 22 जुलाई मंगलवार को दूसरी पाली में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस लिए मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट में न्यायिक कार्य बाधित रहेगा।

अधिवक्ता अनिल कुमार जैन का निधन 20 जुलाई की रात लगभग 9:00 बजे उस समय हुआ जब उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया जा रहा था। वे पिछले 10 दिनों से लकवा और ब्रेन हैमरेज से पीड़ित थे। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता युधिष्ठिर महतो का निधन उसी दिन सुबह दिल का दौरा पड़ने से हो गया।

सोमवार को सुबह 11:30 बजे अधिवक्ता अनिल जैन का पार्थिव शरीर न्यायालय परिसर लाया गया, जहां अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों और साथियों ने पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे अधिवक्ता युधिष्ठिर महतो का पार्थिव शरीर भी परिसर में लाया गया और उन्हें भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

शोकसभा में जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, मुख्य दंडाधिकारी विशाल गौरव, अवर एवं मुख्य दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद, रजिस्ट्रार सिद्धांत तिग्गा सहित कई न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला बार संघ की ओर से अध्यक्ष रतिंद्रनाथ दास, महासचिव कुमार राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बलाई पंडा, वरिष्ठ अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अंबष्ट, अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, अक्षय कुमार झा, हेमंत कुमार, रमेश प्रसाद, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, पवन कुमार, संजीव कुमार झा, सुनील कुमार मोहंती, लालतू चंद्र समेत लगभग 200 से अधिक अधिवक्ता श्रद्धांजलि देने हेतु उपस्थित रहे।

Read also Jamshedpur News : थाईलैंड में भारत की बेटी ने रचा इतिहास, जमशेदपुर की स्नेहा कुमारी को दो स्वर्ण पदक, टाटानगर में हुआ भव्य स्वागत

Related Articles

Leave a Comment