ढाई घंटे तक रहा रांची-गुमला रोड बाधित, टोल वसूली पर उठे सवाल
गुमला, झारखंडः भरनो प्रखंड के ब्लॉक चौक पर एक ट्रक के मंदिर से टकरा जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हादसे के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग (NH-23) को करीब ढाई घंटे तक पूरी तरह से जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के कारण ब्लॉक चौक और स्कूल चौक की सड़कें बेहद जर्जर हो चुकी हैं।
RKT कंपनी पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने साफ कहा कि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी आरकेटी कंपनी की है, लेकिन कंपनी की घोर लापरवाही के चलते पूरे इलाके की सड़कों की हालत खराब हो चुकी है। खास बात यह है कि नागपेनी टोल प्लाजा पर टोल वसूली शुरू कर दी गई है, जबकि सड़कें अभी भी मरम्मत की मांग कर रही हैं।
मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण
गुस्साए ग्रामीणों ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट हेड राजीव रंजन को मौके पर बुलाने की मांग की। प्रशासन की कई अपीलों के बावजूद वे मानने को तैयार नहीं थे। आखिरकार बीडीओ कार्यालय की पहल पर एनएचएआई के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद ही यातायात सामान्य हो सका।
ग्रामीणों में अब भी बनी है नाराजगी
हालांकि ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है, लेकिन ग्रामीणों में अब भी नाराजगी बनी हुई है। लोगों का कहना है कि जब तक सड़कों की मरम्मत नहीं होती और टोल वसूली बंद नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा।
Also Read: Gumla Murder News : जिस दिन बेटे ने CA बन घर का नाम रोशन किया, उसी दिन पिता की हत्या से टूटा परिवार