रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 मई की रात लूटा गया 407 टाटा ट्रक को पुलिस ने लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 8 मई को वादी सुनील कुमार यादव शिव शक्ति नगर, न्यू मधुकम रोड थाना सुखदेवनगर के लिखित आवेदन पर दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई। घटना के दौरान एक स्थानीय युवक, जो शोर मचा सकता था, को जबरन इनलोगों ने गाड़ी में बैठा लिया और बाद में रातू रोड में उतार दिया था।
अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक अनुज प्रसाद यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर ट्रक बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में विशाल पंडित मनिहारी, कटिहार बिहार और चंदन कुमार तिवारी नावा जयपुर, पाटन पलामू शामिल हैं। दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास है। विशाल पर 2019 में सुखदेवनगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज है, वहीं चंदन पर कोतवाली, सुखदेवनगर और अन्य थानों में चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।