Home » ट्रंप-मोदी की जल्द होगी मुलाकात, ट्रंप ने कहा भारतीय है तेज दिमाग वाले

ट्रंप-मोदी की जल्द होगी मुलाकात, ट्रंप ने कहा भारतीय है तेज दिमाग वाले

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मिशिगन में चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि अगले सप्ताह अमेरिका यात्रा के दौरान वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि PM मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे ट्रंप से मुलाकात करेंगे। भारत की चर्चा करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत आयात शुल्क का दुरुपयोग करता है, लेकिन मोदी जी एक शानदार व्यक्ति है। अमेरिका आने वाले कई भारतीय नेता शानदार है। भारत के संदर्भ में ट्रंप ने कहा कि भारत बेहद सख्त है औऱ भारतीय सबसे तेज दिमाग वाले लोग है।

भारतीय बिल्कुल भी पिछड़े नहीं है। वे खेल में आगे है और वे इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ कर रहे है। ब्राजील को बहुत सख्त बताते हुए ट्रंप ने कहा कि चीन बहुत कठिन है, लेकिन हम आयात के मामले में चीन के साथ काम कर रहे है। आगे ट्रंप ने कहा कि अगर वे अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करते है तो अमेरिका जैसे के साथ तैसा व्यवहार करेगा।

यदि कोई हम पर 10 पैसे या 2 डॉलर या 250 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाता है, तो हम भी उनसे भारी शुल्क वसूलेंगे। इससे पहले भी ट्रंप ने भारत पर भारी शुल्क वसूलने का आरोप लगाया था। अपने पिछले कार्यकाल में ट्रंप ने कई भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में भारी शुल्क लगा दिया था।

Related Articles