स्पोर्ट्स डेस्क : जैसी की उम्मीद जताई जा रही थी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मे खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मच गई है। 15 नवंबर (बुधवार) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट से अपना इस्तीफा पीसीबी (Pakistan Cricket Board) dks दे दिया। बाबर के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान को दो नए कप्तान मिल गए हैं।
शाहीन अफरीदी टी-20, शान मसूद बने टेस्ट टीम के कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टी-20 का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद को टेस्ट टीम के कप्तान के रूप मे नियुक्त किया गया है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कि तरफ से वनडे टीम के लिए कप्तान कि घोषणा अभी नही की गई है।
पीसीबी से मुलाकात के बाद बाबर ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ये फैसला पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ से मुलाकात के बाद लिया है। इन दोनों के बीच यह मुलाकात लहौर में पीसीबी मुख्यालय में बुधवार 15 नवंबर को हुई। बाबर और जका अशरफ ने विभिन पहलुओं और विश्व कप के प्रदर्शन पर बात विचार किया। बताया जाता हैकि बाबर को बोर्ड के द्वारा टेस्ट कप्तान बने रहने को कहा गया मगर उन्होंने इन्कार कर दिया।
परिवार से परामर्श लेने के बाद लिया फैसला
पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ से मुलाकात में बाबर आजम को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बने रहने के लिए कहा गया था। इसके बाद बाबर मे अपने परिवार के परामर्श के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनकी ओर से इस्तीफा देने के इस फैसले का पीसीबी की ओर से समर्थन किया गया। बता दें कि बाबर ने 49 टेस्ट मैचों में 3,772 रन बनाए हैं जिसमें नौ शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। और बाबर पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है।
मोहम्मद हाफिज ने पीसीबी के नए क्रिकेट डायरेक्टर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी बदलाव देखने को मिला है। पहले मिकी ऑर्थर पाकिस्तान के क्रिकेट डायरेक्टर थे। इस पद पर भी बदलाव किया गया है। अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को क्रिकेट डायरेक्टर बनाया गया हैं। और पीसीबी ने कोचिंग स्टाफ में भी बदलव किये है। पीसीबी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी सीरीज के लिए नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा करेगा।