नालंदा : Nalanda: बिहार के नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में एक युवक को तीन गोलियां लगी हैं, जबकि मवेशी चरा रही एक वृद्ध महिला भी गोली का शिकार हुई हैं। घटना से गांव में आतंक और दहशत का माहौल है।
तीन गोली लगने से युवक की हालत गंभीर, पटना रेफर
गोलीबारी में संजीत कुमार नामक युवक को सीने और पैर में तीन गोलियां लगी हैं। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पटना के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर, वृद्ध महिला फूलवा देवी को तलवे में गोली लगी है। दोनों घायलों को पहले बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया।
मछली पालन और बालू उठाव विवाद की वजह
घटना के पीछे का कारण मछली पालन का टेंडर और अवैध बालू उठाव बताया जा रहा है। घायल संजीत कुमार ने बताया कि उनके भाई विरेश महतो तालाब पर मछली पालन कर रहे थे, जब कुछ बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंचने पर संजीत को गोलियों से छलनी कर दिया गया।
वहीं, वृद्ध महिला फूलवा देवी के परिवार ने बताया कि वह जब नदी किनारे मवेशी चरा रही थीं, तभी अवैध रूप से बालू उठा रहे लोगों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
परिवार का आरोप: रंगदारी नहीं देने पर की गई फायरिंग
घटना को लेकर पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाशों ने रंगदारी नहीं मिलने और विरोध करने पर गोली चलाई। संगीता देवी, घायल महिला की बहू ने बताया कि उन्होंने बार-बार विनती की लेकिन हमलावरों ने एक न सुनी और अंधाधुंध गोलियां चला दीं।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। गोलीबारी में शामिल हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Read Also-Muzaffarpur News : नींद में थी मां, बाल्टी के पानी में डूबकर डेढ़ साल के मासूम की मौत