Home » Ranchi Mobile Theft Criminals Arrested : रांची में यात्रियों से मोबाइल और पैसे लूटने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

Ranchi Mobile Theft Criminals Arrested : रांची में यात्रियों से मोबाइल और पैसे लूटने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची शहर की चुटिया थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों से मोबाइल और पैसे लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने चार स्मार्टफोन, एक स्कूटी और 510 रुपये नकद बरामद किए हैं।

रेलवे प्लेटफार्म पर लूट की घटना
चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने जानकारी दी कि दो जनवरी की रात रांची रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने से सूचना मिली कि कुछ अपराधियों ने यात्रियों से मोबाइल और पैसे लूट लिए हैं। इस सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
इसके बाद, पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस उपाधीक्षक नगर के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, जिसमें आरपीएफ थाने का भी सहयोग लिया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल दो बदमाशों रोशन महतो और प्रीतम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों से लूटी गई संपत्ति बरामद की गई है।

एक अपराधी फरार
पुलिस ने बताया कि एक अन्य अपराधी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Read Also- Giridih jewelry Theft : गिरिडीह में ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी, शटर तोड़कर नकद और जेवरात ले उड़े अपराधी

Related Articles