Home » Rohtas News : रोहतास में भीषण सड़क हादसा : डंपर-ऑटो की टक्कर में दो की मौत, मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन

Rohtas News : रोहतास में भीषण सड़क हादसा : डंपर-ऑटो की टक्कर में दो की मौत, मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन

Horrible road accident Rohtas : हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

by Rakesh Pandey
bihar-road-accident news-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रोहतास (बिहार): बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के वेदा नहर के पास पुरानी जीटी रोड पर हुआ, जहां एक डंपर और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। मृतकों में ऑटो चालक और एक अन्य यात्री शामिल हैं, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे में मृतकों की पहचान हुई

हादसे में ऑटो चालक भोला पासवान, जो शिवसागर थाना क्षेत्र के मोर सराय गांव का निवासी था और संतोष कुमार, जो चेनारी थाना क्षेत्र के नायकपुर गांव का रहने वाला था और वन विभाग परिसर में निवास कर रहा था, की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर पश्चिम दिशा से आ रहा था जबकि ऑटो पूर्व दिशा से। इसी दौरान वेदा नहर के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दो घायल, सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती

हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सासाराम के सदर अस्पताल ले जाया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है।

सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन

घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया। लोगों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल सहायता और न्याय की मांग की। स्थानीय निवासी अरुण काशी ने बताया कि ऑटो में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए।

प्रशासन की प्रतिक्रिया: मुआवजे की प्रक्रिया शुरू

घटनास्थल पर पहुंचे सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि वेदा नहर के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया है। सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और घायलों का इलाज जारी है।

डंपर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Read Also- Israel-Iran War : Iran का पलटवार : रातों-रात बदला युद्ध का नक्शा! ईरान ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर किया हमला

Related Articles