Home » Khunti Tow PLFI Naxalaets arrest : खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सलियों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में नकद और हथियार बरामद

Khunti Tow PLFI Naxalaets arrest : खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सलियों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में नकद और हथियार बरामद

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो सक्रिय नक्सलियों को खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों में पलसा कर्रा निवासी संदीप प्रमाणिक और रांची के इटकी थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी धनेश्वर महली शामिल हैं। इन दोनों के पास से पुलिस ने 72,500 रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

नक्सलियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने किया खुलासा

मंगलवार को कर्रा थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तोरपा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि 2 दिसंबर को कर्रा थाना क्षेत्र के चंदापारा रेलवे क्रासिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर पीएलएफआई के नक्सलियों ने आगजनी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ तोरपा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सोमवार को पलसा गांव में छापेमारी की, जिसमें संदीप प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद उसकी निशानदेही पर धनेश्वर महली को भी पकड़ा गया।

छापेमारी में बरामद हुए महत्वपूर्ण सामान

धनेश्वर महली के पास से पीएलएफआई संगठन का पर्चा, 72,500 रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो, आठ जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता के रूप में देखा है और नक्सल गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।

छापेमारी टीम की सफलता

एसडीपीओ ने बताया कि इस छापेमारी में तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, अवर निरीक्षक दीपक कांत और अन्य सशस्त्र बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles