

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): राज्य में वूमन ट्रैफिकिंग का मामला तेजी से बढ़ रहा है। इस कुकृत्य में संलिप्त लोग गरीब व भोलीभाली आदिवासी लड़कियों को सबसे अधिक शिकार बना रहे हैं। इसका ताजा मामला सोमवार को गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में सामने आया है। संदिग्ध लोगों द्वारा दो आदिवासी लड़कियों से शादी का दबाव डाले जाने का मामला देख लोगों ने संदिग्धों को पुलिस के हवाले किया है। लोगों की इस सूझबूझ के कारण दोनों लड़कियां वूमन ट्रैफिकिंग की शिकार होने से बाल-बाल बची।
जानकारी के मुताबिक कथित दलालों द्वारा सोमवार को कचहरी पर बगैर माता-पिता व स्वजनों के छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से लाई गई दो आदिवासी लड़कियों को बहला-फुसला कर मध्य प्रदेश के ग्वालियर के युवक से शादी के लिए राजी कराया जा रहा था। इसकी भनक स्थानीय लोगों को लगी। उसके बाद यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग कचहरी पर जमा हो गए। लोगों द्वारा पुलिस को इसकी खबर दी गई। लोगों की भीड़ लगने व मामला बिगड़ता देख दलाल के कान खड़े हो गए और दोनों लड़कियों को दो युवकों के साथ कचहरी से बाहर भगा दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दलाल व शादी करने पहुंचे मध्य प्रदेश के युवक एवं उसके स्वजनों को हिरासत में लेकर थाना ले आई। साथ ही इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को भी बरामद कर लिया है। इसकी खबर मिलने पर भाजपा नेता सह अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता के अलावे विहिप व बजरंग दल के सदस्य कचहरी पर जुट गए। नेताओं ने कहा कि दलालों द्वारा भोली-भाली आदिवासी, दलित व गरीब लड़कियों को बेचने और खरीदने का घिनौना खेल जारी है। पैसे लेकर लड़कियों को बेचना जघन्य अपराध है। नेताओं ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पक्ष
अभी तक अनुसंधान में वूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने नहीं आया है। दोनों लड़कियां बालिग हैं। शादी के लिए दोनों लड़कियों ने खुद से हामी भरी हैं। फिलहाल दोनों लड़कियों के स्वजनों को बुलाया गया है, जांच जारी है। स्वजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रमोद कुमार केशरी, एसडीपीओ श्री बंशीधर नगर।

