CHAIBASA: चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में हुई सेंधमारी की एक वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुदड़ी बाजार स्थित एक बर्तन और ज्वेलरी की दुकान में छत के रास्ते घुसकर चोरी करने वाली दो महिला चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं स्थानीय नहीं हैं, बल्कि बाहर की रहने वाली हैं और चक्रधरपुर में किराये के मकान में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं।
पुलिस के अनुसार 5 जुलाई की रात चोरों ने गुदड़ी बाजार में नरेश प्रसाद की दुकान की एसबेस्टस की छत को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के आभूषणों समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिए। इस घटना की जानकारी दुकानदार को रविवार सुबह हुई जब वह रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर दोनों महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उनके पास से चोरी गए गहने और अन्य सामान बरामद कर लिए गए हैं।
फिलहाल पुलिस दोनों महिला आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि वे पूर्व में और किन-किन वारदातों में शामिल रही हैं। बरामद जेवरातों का मिलान दुकानदार के सामान से किया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, हालांकि फिलहाल इस संबंध में अधिकारी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
READ ALSO: Chaibasa Newsदुष्कर्म के मामले में जिला परिषद सदस्य को 10 साल की सजा , 5 हजार रुपए का जुर्माना