Home » झारखंड के दुमका में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

झारखंड के दुमका में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

by Rakesh Pandey
बाइक सवार दो युवकों की मौत बुधवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमकाः मसालिया थाना क्षेत्र के गोल बंधा गांव के निकट सुबह आठ बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है। अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सुबह गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि दो युवकों का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एक युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया है। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा का कहना है कि अभी तक मरने वाली युवकों की पहचान नहीं हो सकी.

बाइक के नंबर से पता चल रहा है कि कि शायद दोनों देवघर के रहने वाले हैं। आसपास के चौकीदारों को भी युवकों की पहचान कराने के लिए गांव भेजा गया हैः पहचान के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दोनों युवक में से कोई भी हेलमेट नहीं लगाए हुए था।

Read Also : देश में तीन वर्षों के दौरान गायब हुईं 13 लाख से अधिक महिलाएं व लड़कियां, एमपी पहले व पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर, सरकार ने संसद में पेश किया आंकड़ा

Related Articles