दुमकाः मसालिया थाना क्षेत्र के गोल बंधा गांव के निकट सुबह आठ बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है। अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सुबह गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि दो युवकों का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एक युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया है। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा का कहना है कि अभी तक मरने वाली युवकों की पहचान नहीं हो सकी.
बाइक के नंबर से पता चल रहा है कि कि शायद दोनों देवघर के रहने वाले हैं। आसपास के चौकीदारों को भी युवकों की पहचान कराने के लिए गांव भेजा गया हैः पहचान के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दोनों युवक में से कोई भी हेलमेट नहीं लगाए हुए था।