Home » ब्रिटेन में हवाई सेवा ठप : तकनीकी खामी आने के कारण उड़ानों पर रोक

ब्रिटेन में हवाई सेवा ठप : तकनीकी खामी आने के कारण उड़ानों पर रोक

by Rakesh Pandey
ब्रिटेन में हवाई सेवा ठप
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

लंदन: ब्रिटेन की वायु यातायात प्रणाली में तकनीकी खामी के चलते सोमवार को देशभर में विमानों की आवाजाही नहीं होने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी रहे। ब्रिटेन की राष्ट्रीय वायु यातायात सेवा (एनएटीएस) ने कहा कि उसने अपने हवाईअड्डों पर सुरक्षा बनाये रखने के लिए यातायात प्रवाह प्रतिबंध लागू किए थे। एनएटीएस ने समस्या और इसके दूर होने में लगने वाले समय के बारे में जानकारी नहीं दी।

ब्रिटेन में हवाई सेवा ठप

यह व्यवधान साल के सबसे व्यस्त दिनों में हुआ है जब अनेक लोग गर्मी की छुट्टियां मनाकर वापस लौट रहे हैं। एनएटीएस ने कहा कि एक तकनीकी समस्या उसकी उड़ान योजनाओं को स्वचालित रूप से संसाधित करने की क्षमता को प्रभावित कर रही है और वे इस समस्या को जितनी जल्दी हो सके हल करने के लिए काम किया जा रहा है।

ब्रिटेन में हवाई सेवा ठप तकनीकी खामी आने के कारण उड़ानों पर रोक कोच्चि-बेंगलुरु विमान में बम की सूचना, यात्रियों को हवाई अड्डे पर उतारा गया

कोच्चि-बेंगलुरु विमान में बम की सूचना, यात्रियों को हवाई अड्डे पर उतारा गया

इंडिगो की कोच्चि से बेंगलुरु की एक उड़ान में सवार कुल 139 यात्रियों को विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या 6ई6482 पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली थी। सीआईएएल ने कहा कि हालांकि जब विमान प्रस्थान के लिए तैयार हो रहा था, तो हवाई अड्डे के सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष को कॉल आई, जिसमें विमान में बम रखे होने का दावा किया गया था।

ब्रिटेन में हवाई सेवा ठप

जांच-पड़ताल के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी :

सीआईएएल ने कहा कि इसके बाद विमान को पार्किंग में स्थानांतरित कर दिया गया। एक शिशु समेत सभी 139 यात्रियों को उतारकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। विमानन कंपनी इंडिगो ने एक बयान में कहा कि आज उसकी कोच्चि-बेंगलुरु उड़ान में बम रखे होने की फर्जी धमकी मिली थी और प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को कोच्चि हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तलाशी के लिए एक सुदूर स्थान पर ले जाया गया।

ब्रिटेन में हवाई सेवा ठप

बयान में कहा गया है कि पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। विमान अपराह्न दो बजकर 24 मिनट पर रवाना हो सका।

READ ALSO : पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना रिलायंस

Related Articles