बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में एक हाईस्कूल की छात्रा ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल से मना करने पर आत्महत्या कर ली। विनोद पांडेय की 17 वर्षीय बेटी धन्नू पांडेय ने घर के पास एक खाली मकान में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पढ़ाई के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल से रोका गया
दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार के अनुसार, धन्नू अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग कर रही थी। उसकी मां ने उसे ऐसा करने से मना किया, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया। इस घटना ने एक बार फिर मोबाइल फोन के युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव और माता-पिता के साथ उनके रिश्तों को लेकर बहस छेड़ दी है।
आत्महत्या की एक और घटना
इसी जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव में 65 वर्षीय अनिता देवी ने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, अनिता देवी का अपने बेटे के साथ विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत पहले थाने में की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।