Home » UP Roadways Recruitment : गोरखपुर में संविदा पर तैनात होंगी महिला परिचालक, 15 जुलाई को रोजगार मेला

UP Roadways Recruitment : गोरखपुर में संविदा पर तैनात होंगी महिला परिचालक, 15 जुलाई को रोजगार मेला

UP Roadways Recruitment : यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत लागू की गई है।

by Anurag Ranjan
UP Roadways Female Conductor Recruitment 2025 - 3200 posts on contract
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। अब गोरखपुर परिक्षेत्र में महिला परिचालकों की संविदा पर सीधी नियुक्ति (UP Roadways Recruitment) की जाएगी। इसके लिए 15 जुलाई को क्षेत्रीय परिवहन निगम कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को सीधे अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता और पात्रता मानदंड

महिला अभ्यर्थियों के लिए वही योग्यता तय की गई है, जो पुरुष संविदा परिचालकों के लिए लागू है।

  • शैक्षिक योग्यता: इंटरमीडिएट उत्तीर्ण
  • कंप्यूटर ज्ञान: केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से सीसीसी प्रमाण पत्र अनिवार्य
  • अन्य योग्यता: एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड्स, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या यूपी कौशल विकास मिशन में से किसी एक का प्रमाण पत्र अनिवार्य
  • आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष (आरक्षित वर्गों को शासनादेश के अनुसार छूट)

मेरिट और तैनाती प्रक्रिया

महिला अभ्यर्थियों की तैनाती इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर की जाएगी। सभी को वर्तमान संविदा कर्मचारियों के समान पारिश्रमिक और प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तैनाती अभ्यर्थी के गृह जनपद में ही की जाएगी।

UP Roadways Recruitment : सशक्तिकरण अभियान से जुड़ी पहल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत यह योजना लागू की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं भी इस रोजगार मेले में भाग ले सकती हैं।

परिवहन निगम (UP Roadways Recruitment) ने इन दोनों मिशनों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को योजना का लाभ देने की योजना बनाई है।

लव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम ने बताया कि यह मेला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Read Also: Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा पर CM योगी आदित्यनाथ बोले- श्रीराम, श्रीकृष्ण और महादेव के बिना भारत की कल्पना असंभव, सनातन धर्म भारत की आत्मा

Related Articles

Leave a Comment