

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इस समय तीखी धूप ने मौसम को गर्म बना दिया है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान बढ़ने की स्थिति बन रही है। आज रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान 35℃ से ऊपर पहुंच चुका है। वाराणसी में 39.9℃ और झांसी में न्यूनतम तापमान 20.9℃ दर्ज किया गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने 16 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, लेकिन अभी तक झमाझम बारिश की कोई सूचना नहीं है।

इन जिलों में है बारिश के आसार
प्रदेश के कुछ जिलों जैसे बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में गरज-चमक के साथ बौछारों के आसार हैं। इसके अलावा फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आगरा में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

इसी तरह फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने के साथ बिजली गिर सकती है।

कल से साफ होगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 17 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना है और अगले कुछ दिन यानी 18 से 21 मार्च तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इन दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है और तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। लखनऊ में 20℃ न्यूनतम और 36.9℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
