Home » UP TGT Exam 2025 : 21-22 जुलाई को होगी परीक्षा या फिर होगी स्थगित? आयोग की चुप्पी से छात्र असमंजस में

UP TGT Exam 2025 : 21-22 जुलाई को होगी परीक्षा या फिर होगी स्थगित? आयोग की चुप्पी से छात्र असमंजस में

UP TGT Exam 2025 : पिछले माह, परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि परीक्षा अब 30 और 31 जुलाई को कराई जाएगी।

by Anurag Ranjan
Students protesting over UP TGT exam date outside Education Commission office
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा टीजीटी परीक्षा 2025 (UP TGT Exam 2025)की तिथि को लेकर भारी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। आयोग ने पहले 21 और 22 जुलाई को परीक्षा कराने की तिथि घोषित की थी, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना या प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं। इस कारण लाखों अभ्यर्थी असमंजस में हैं।

आयोग द्वारा 2022 में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती के लिए 3539 पदों पर 8.64 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके बाद से ही सभी अभ्यर्थी परीक्षा तिथि की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि, अब तक परीक्षा कई बार टाली जा चुकी है और इस बार भी आयोजन पर संशय बना हुआ है।

पिछले माह, परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि परीक्षा अब 30 और 31 जुलाई को कराई जाएगी। लेकिन आयोग की ओर से इस बारे में कोई लिखित या औपचारिक सूचना नहीं दी गई है, जिससे असमंजस और बढ़ गया है।

इससे पहले घोषित तिथि 21-22 जुलाई अब निकट है, लेकिन न तो प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं और न ही परीक्षा स्थगन की सूचना दी गई है। यह स्थिति छात्रों में निराशा और रोष दोनों उत्पन्न कर रही है। प्रतियोगियों का कहना है कि यदि परीक्षा टाली जा रही है तो आयोग को स्पष्ट रूप से घोषणा करनी चाहिए, जिससे तैयारी और योजना बनाई जा सके।

इसके अतिरिक्त, जिस नई तिथि 30-31 जुलाई का हवाला दिया गया था, उस पर भी परीक्षा होने की संभावना कम है क्योंकि परीक्षा केंद्रों की सूची जिलों से नहीं मांगी गई है। आयोग की यह चुप्पी और अनिश्चितता छात्रों की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक असर डाल रही है।

परीक्षा की स्थिति को स्पष्ट करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कई बार शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन फिर भी आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

Read Also: Gorakhpur News : MMMUT में बीटेक की 978 सीटें भरीं, चौथे चरण की काउंसिलिंग की तैयारी शुरू

Related Articles

Leave a Comment