लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Weather) का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है। 23 जुलाई 2025 को राज्य के पश्चिमी हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है, वहीं पूर्वांचल के कई जिले अब भी भीषण गर्मी और उमस की चपेट में हैं। खासतौर पर मेरठ में रिकॉर्ड 108.6 मिमी बारिश हुई है, जबकि पूर्वी यूपी के जिलों में लू जैसी स्थिति बनी हुई है।
पश्चिम यूपी में भारी बारिश, पूर्वांचल में झुलसा देने वाली गर्मी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 23 जुलाई को मेरठ में सबसे अधिक 108.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मुजफ्फरनगर में 52 मिमी, शाहजहांपुर में 21.4 मिमी, झांसी में 5.1 मिमी और कानपुर ग्रामीण में 24.4 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। आगरा और मुरादाबाद में हल्की फुहारें (0.6 मिमी) पड़ीं।
इसके उलट, गोरखपुर, बलिया, बहराइच, कानपुर शहर, सुल्तानपुर और फुरसतगंज जैसे पूर्वी यूपी के जिलों में गर्मी अपने चरम पर है। उमस के चलते लोगों का हाल बेहाल है।
UP Weather : तापमान और उमस का प्रकोप जारी
इन जिलों में 23 जुलाई को दर्ज किया गया अधिकतम तापमान
- गोरखपुर– 37.8℃
- बलिया – 37.5℃
- बहराइच – 37.2℃
- कानपुर शहर – 36.5℃
- सुल्तानपुर – 36.7℃
- फुरसतगंज – 36.8℃
- गाजीपुर – 36.5℃
वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो बलिया में 30℃, गाजीपुर और बस्ती में 29℃, फतेहगढ़ में 28.8℃, हमीरपुर में 29.2℃ और प्रयागराज में 28℃ दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए पूर्वानुमान (UP Weather) जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि तापमान में गिरावट के आसार फिलहाल नहीं हैं।