लखनऊ : प्रदेश का मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया जाता है तो कभी मौसम साफ रहता है, लेकिन इन सब बदलावों के बावजूद प्रदेश में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। दिन के समय के साथ-साथ रात का तापमान भी ऊंचा हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में मौसम थोड़ा बेहतर है, लेकिन शहरी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ने लगा है।
आज किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं
आज (17 मार्च) प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसी तरह, कल (18 मार्च) भी मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके बाद, 19 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 20 मार्च को मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना जताई गई है और इस दिन बारिश का कोई अनुमान नहीं है।
21 और 22 मार्च को हो सकती है बारिश
वहीं, 21 और 22 मार्च को प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खासकर पूर्वी यूपी में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा और कहीं भी कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है।
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। लखनऊ में इस समय न्यूनतम तापमान 21.8℃ और अधिकतम तापमान 36.6℃ दर्ज किया गया है। इसी तरह, अयोध्या में न्यूनतम तापमान 14℃ तक गिर चुका है, जबकि लखीमपुर-खीरी में यह 24℃ दर्ज किया गया है। मुजफ्फरनगर में अधिकतम तापमान 29℃ और वाराणसी में यह 37.5℃ तक जा सकता है।