लखनऊ : प्रदेश में आज गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ था, जिससे दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड का अहसास हो रहा था।
इन जिलों में है बारिश के आसार
गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरजते बादल और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इनमें गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज प्रमुख हैं। इसके अलावा बाराबंकी, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड और गौतमबुद्ध नगर में भी इसी तरह के मौसम की संभावना है। इसके साथ ही, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है।
कई हिस्सों में छा सकता है छिछला कोहरा
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि गुरुवार की रात और सुबह के समय प्रदेश के कई हिस्सों में छिछला कोहरा छा सकता है। इसके बाद 21 फरवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि इस दौरान भी कोहरा देखने को मिल सकता है। 22 से 25 फरवरी के बीच भी मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन कोहरे का असर बना रह सकता है।
10℃ के ऊपर है प्रदेश का न्यूनतम तापमान
तापमान के बारे में बात करें तो प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10℃ के ऊपर बना हुआ है। अयोध्या में 10℃, बरेली में 10.1℃, बहराइच में 10.2℃, नजीबाबाद में 10.8℃, गोरखपुर में 10.8℃, बांदा में 11.1℃ और फुरसतगंज में 11.1℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12.2℃ और अधिकतम तापमान 29.7℃ रहा।